घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. बीएसई का सेंसेक्स 486 अंक की शानदार तेजी के साथ पहली बार 65,000 के पार बंद हुआ. अन्य सूचकांक भी जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. बाजार में पिछले करीब तीन महीने से तेजी का दौर चल रहा है. इस दौरान सेंसेक्स 10 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. तेजी के इस दौर में कई छोटी बड़ी कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुले हुए हैं. इनमें कुछ आईपीओ ऐसे हैं जिनमें निवेश से अच्छा पैसा बन सकता है.
Alphalogic Industries इंडस्ट्रियल और इंस्ट्टीट्यूशनल स्टोरेज सिस्टम्स के कारोबार से जुड़ी Alphalogic Industries का आईपीओ तीन जुलाई को खुल गया. इस इश्यू में निवेश के लिए छह जुलाई तक मौका मिलेगा. कंपनी ने इश्यू का प्राइस 96 रुपए प्रति शेयर रखा है. इस प्रक्रिया के जरिए कंपनी 12.88 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. सोमवार को 12 बजे तक यह आईपीओ पांच फीसद भर गया.
PKH Ventures कंस्ट्रक्शन और हॉस्पिटैलिटी कारोबार से जुड़ी कंपनी पीकेएच (PKH) वेंचर्स लिमिटेड का आईपीओ 30 जून को खुल गया. इस इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में चार जुलाई तक निवेश का मौका मिलेगा. इस इश्यू के जरिए कंपनी 379.35 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. इस दौरान कंपनी 1.82 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी जबकि 77.3 लाख शेयर ओएफएस के जरिए प्रमोटर की ओर से बेचे जाएंगे. आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल, ग्रोथ और सब्सिडियरी में निवेश पर खर्च की जाएगी. कंपनी ने अपने इश्यू का प्राइस बैंड 140-148 रुपए तय किया है. सोमवार को 12 बजे तक यह आईपीओ 18 फीसद भर गया. ग्रे मार्केट में यह शेयर 12 रुपए प्रीमियम पर था.
Synoptics Technologies नेटवर्क सॉल्युशन के कारोबार से जुड़ी Synoptics Technologies का आईपीओ 30 जून को खुला. इसमें पांच जुलाई तक पैसा लगाया जा सकता है. कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 237 रुपए तय किया है. कंपनी की इस आईपीओ के जरिए 54.03 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. इसमें फ्रेश इश्यू के जरिए 35.08 करोड़ और ओएफएस के जरिए 18.96 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे. सोमवार को 12 बजे तक कंपनी का इश्यू 32 फीसद भरा था. ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 20 रुपए के प्रीमियम पर है.
Tridhya Tech आईटी क्षेत्र में कंसल्टेंसी सर्विसेज के कारोबार से जुड़ी कंपनी Tridhya Tech का आईपीओ 30 जून को खुल गया. इसमें निवेशक पांच जुलाई तक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी की इस आईपीओ के जरिए 26.41 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. कंपनी यह रकम फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाएगी. सोमवार को 12 बजे तक यह आईपीओ 72 फीसद सब्सक्राइब हो गया. ग्रे मार्केट में इश्यू 72रुपए के प्रीमियम पर है. कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज का बोझ हल्का करने में करेगी.
Global Pet Industries मोल्डिंग मशीन के कारोबार से जुड़ी Global Pet Industries का आईपीओ 28 जून को खुल गया. इस इश्यू में 3 जुलाई तक निवेश कर सकते हैं. कंपनी इस इश्यू का प्राइस 49 प्रति प्रति शेयर रखा है. कंपनी फ्रेश इश्यू जारी करे कुल 13.23 करोड़ रुपए जुटाएगी. इस रकम का इस्तेमाल कंपनी कारोबार के विस्तार पर करेगी. सोमवार को 12 बजे तक कंपनी इश्यू 1.46 गुना भर गया. ग्रे मार्केट में यह शेयर एक रुपए के प्रीमियम पर था.
इन IPO पर एक्सपर्ट की राय जानने के लिए देखिए हमारा खास शो वाह… क्या IPO है-
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।