भारतीय शेयर बाजार की मंगलवार को शुरुआत लाल निशान में हुई लेकिन बंद हरे निशान में हुए. बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 160 अंकों की तेजी के साथ 63,227 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 61 अंकों के उछाल के साथ 18,816 अंकों पर बंद हुआ है. बैंकिंग, आईटी, एनर्जी स्टॉक्स में खरीदारी लौटने से बाज़ार में रौनक बढ़ गई. इस बीच शेयर इंडिया के रिसर्च हेड एवं वाइस प्रेसिडेंट रवि सिंह ने आपके लिए इन 3 शेयरों की खरीद की सलाह दी है.
Exide Indus में है करंट
एक्साइड एक स्वदेशी बैटरी बनाने वाली मिडकैप कंपनी है. कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को एक महीने में 8.44 फ़ीसदी, 6 महीने में 15.04 फ़ीसदी और एक साल में 66.21 फ़ीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इन दिनों जिस तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाज़ार बढ़ रहा है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहने वाला है. ऐसे में 230 रुपए के लक्ष्य के साथ 216 पर स्टॉपलॉस लगाकर इस कंपनी के शेयर खरीदे जा सकते हैं. अभी शेयर का मौजूदा भाव 219 रुपए पर है.
ITI में बनेगा मुनाफ़ा
इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज (ITI) भारत सरकार की एक इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी है. कंपनी ने TCIL और C-DOT के साथ R&D कॉन्ट्रैक साइन करने के बाद 20 जून को ITI Limited के शेयरों में 3 फ़ीसदी का उछाल देखा गया. हालांकि कंपनी में अभी भी निवेश का मौका बनता दिख रहा है. एक्सपर्ट के मुताबिक 111.40 रुपए पर चल रहे इस शेयर में 125 रुपए का लक्ष्य रखते हुए खरीद की जा सकती है. ध्यान रहे 110 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं.
KPI GREEN ENERGY ने छुआ 52 हफ्ते का हाई
देश में रिनुएबल एनर्जी के विस्तार के साथ ही KPI GREEN ENERGY में संभावनाएं बनती दिख रही हैं. मंगलवार को इस शेयर में जबरदस्त तेज़ी देखने को मिला. 650 रुपए के स्तर पर खुलकर इस शेयर ने 52 हफ्ते का नया रिकॉर्ड 744.40 बनाया है. अभी भी इस शेयर में 850 रुपए का लक्ष्य बनाकर 700 रुपए स्टॉपलॉस लगाकर खरीद की जा सकती है.