बाजार में आई तेजी का फायदा उठाने के लिए कई कंपनियों ने अपने आईपीओ को बाजार में उतारा है. मार्केट सेंटिमेंट पॉजिटिव होने की वजह से इन IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. सुपर कंप्यूटिंग सिस्टम के कारोबार से जुड़े Netweb Technologies के IPO की बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. वहीं Shri Techtex का IPO भी खुलने के बाद लगभग 34 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है. ऐसे में अगर आप तय नहीं कर पा रहे कि किस IPO में पैसा लगाया जाए तो आइए हम आपकी इस उलझन को सुलझाने की कोशिश करते हैं.
Netweb Technologies इस शेयर की शानदार लिस्टिंग हुई है. NSE पर यह स्टॉक आज ₹947.00/शेयर पर खुला है. इश्यू प्राइस से इस शेयर की 89 फीसद प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग हुई है. इसका इश्यू प्राइस ₹500 प्रति शेयर था. IPO कुल 90.55x गुना सब्सक्राइब हुआ था. IPO से कंपनी ने कुल ₹631 करोड़ जुटाए हैं.
Yatharth Hospital IPO इस कंपनी के आईपीओ में 28 जुलाई तक निवेश किया चुका है और आज 27 जुलाई 11:30 बजे तक यह IPO कुल 1.98x भरा IPO जा चुका है. ₹285-₹300 की प्राइस बैंड वाले इस शेयर से कंपनी 687 करोड़ रुपए जुटाएगी. फ्रेश इश्यू से कंपनी को ₹490 करोड़ मिलेंगे और OFS के जरिए मौजूदा निवेशकों को ₹187- ₹197 करोड़ मिलेंगे.
Shri Techtex IPO इसका प्राइस बैंड ₹54 – ₹61 प्रति शेयर है. यह IPO 28 जुलाई तक खुला रहेगा. IPO के जरिए कंपनी की 45.14 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू से कंपनी को 45.14 करोड़ रुपए मिलेंगे. 27 जुलाई तक यह IPO कुल 33.73x भरा है. ग्रे मार्केट में यह शेयर 40 रुपए के प्रीमियम पर मिल रहा है.
Khazanchi Jewellers इसका प्राइस ₹140 प्रति शेयर है. यह IPO 28 जुलाई तक खुला रहेगा. IPO से कंपनी की 97 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू से कंपनी को 96.74 रुपए करोड़ मिलेंगे. 27 जुलाई 11:30 बजे तक यह IPO कुल 0.84 गुना भरा है. ग्रे मार्केट में यह शेयर ₹2 प्रति शेयर के प्रीमियम पर मिल रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।