दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी एक्सेंचर द्वारा चालू वित्त वर्ष (2023-24) के लिए अपना राजस्व अनुमान कम करने की खबरों के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में गिरावट आई.
BSE पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर 5.62 फीसद, विप्रो का शेयर 4.24 फीसद, एलटीआईमाइंडट्री का शेयर 4.17 फीसद और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज का शेयर 4.13 फीसद गिरा.
इंफोसिस के शेयर में 3.70 फीसद की गिरावट आई, टेक महिंद्रा के शेयर में 3.57 फीसद की गिरावट आई और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में 2.97 फीसद की गिरावट आई.
BSE आईटी सूचकांक 1.63 फीसद की गिरावट पर कारोबार कर रहा है.
BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 413.36 अंक टूटकर 72,227.83 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.8 अंक फिसलकर 21,925.15 अंक पर आ गया.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, “एक्सेंचर के खराब अनुमान के कारण आईटी पर दबाव बने रहने की संभावना है.”
रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितता और परामर्श सेवाओं पर कमजोर ग्राहक खर्च के कारण एक्सेंचर ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने राजस्व अनुमान को कम कर दिया है. अब उसे पूरे साल की राजस्व वृद्धि 1-3 फीसद के बीच रहने का अनुमान है, जो पूर्व के 2-5 फीसद के अनुमान से कम है.
Published - March 22, 2024, 02:25 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।