शेयर बाजार की हाल की तेजी के बीच IPO मार्केट भी थोड़ा गुलजार हुआ है. लेकिन इस बीच एक बुरी खबर भी आई है. निवेशकों से मिले फीके रिस्पांस की वजह से PKH ventures का IPO कैंसिल कर दिया गया है. इस IPO को महज 65% सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ और इसके QIB यानी पात्र संस्थागत निवेशकों का सब्सक्रिप्शन बहुत कम रहा. QIB वाला हिस्सा महज 11% सब्सक्राइब हुआ, जबकि इसे कम से कम 90% फीसदी सब्सक्राइब होना चाहिए था. IPO के सफल होने के लिए यह जरूरी था. ऐसा लगता है कि कंपनी के फंडामेंटल्स से निवेशक प्रभावित नहीं हुए.
PKH ventures इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार में है, जिसमें कि बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा है. इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी हैं. इस सेक्टर में परियोजनाओं के लिए जेस्टेशन पीरियड यानी निर्माण से पहले की तैयारी की अवधि काफी ज्यादा होती है. कंपनी कई ऐसे प्रोजेक्ट्स भी बना रही है जिसके बारे में उसके पास ज्यादा अनुभव नहीं है. इन सब चिंताओं की वजह से ही निवेशक हिचक दिखा रहे थे. कंपनी हॉस्पिटलिटी कारोबार में है और इसमें काफी स्ट्रांग ब्रैंड वैल्यू की जरूरत होती है. तो ऐसा लगता है कि QIB को यह भरोसा नहीं हुआ कि कंपनी इस कारोबार सेगमेंट में प्रभावी कंपनी बन पाएगी.
Senco Gold के आईपीओ को अच्छा रेस्पांस इस हफ्ते बाजार में एक और IPO आया है ज्वैलरी कंपनी सेंको गोल्ड का. इस कंपनी को अच्छा रिस्पांस मिला है. इसका IPO पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है. बुधवार को इसका IPO 2.7 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसका प्राइस बैंड 301-317 रुपए है, लेकिन ग्रे मार्केट में यह 113 रुपए प्रति शेयर प्रीमियम पर चल रहा है. इससे ऐसा लगता है कि कंपनी की लिस्टिंग प्रीमियम पर होगी. सेंको गोल्ड मूलत: पूर्वी भारत में मजबूत पहुंच वाली है. उपभोक्ता अब असंगठित क्षेत्र से संगठित क्षेत्र में शिफ्ट हो रहे हैं और इसका फायदा सेंको जैसी कंपनियों को मिलेगा. हालांकि इस सेक्टर में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसकी वजह से उपभोक्ताओं का भरोसा थोड़ा डगमगाया है. यह कंपनी के लिए कुछ नुकसानदेह हो सकता है. लेकिन कुल मिलाकर देखें तो इस कंपनी के लिए ब्रोकर्स बुलिश दिख रहे हैं. अब यह देखनी वाली बात होगी कि शेयर बाजार में यह IPO किस तरह का प्रदर्शन कर पाता है.
इन IPO पर एक्सपर्ट की राय जानने के लिए देखिए हमारा खास शो वाह… क्या IPO है-
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।