IPO बाजार में काफी दिनों के बाद पिछले हफ्ते ideaForge ने धमाका किया था. ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के IPO को शानदार 106 गुना से ज्यादा का सब्क्रिप्शन मिला था और इसकी लिस्टिंग भी 94 फीसद के प्रीमियम के साथ शानदार रही थी. लेकिन अब इसमें भारी मुनाफावसूली दिख रही है. इससे ऐसा लग रहा है कि इसमें बहुत से निवेशकों ने लिस्टिंग गेन के लिए ही निवेश किया था.
आईपीओ निवेशकों को ideaForge Tech के शेयरों की लिस्टिंग पर 94 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ था. यह मुनाफा साल 2023 में अब तक लिस्टेड कंपनियों में सबसे ज्यादा है. 7 जुलाई, शुक्रवार को हुई इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई. लिस्टिंग के दिन निवेशकों का पैसा दो गुना हो गया था
इसके बाद 10 जुलाई, सोमवार को भी शेयर 10 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1,162.40 रुपए पर बंद हुआ था. ऊंचे वैल्यूएशन के चलते एनालिस्ट्स ने शेयर में मुनाफावसूली की राय दी थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।