शेयर बाज़ार में बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही अपने उच्चतम स्तर को छू लिया. सेंसेक्स जहां 195 अंक चढ़कर 63523 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ 18857 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार के जानकारों के अऩुसार शेयर बाज़ार पर यह असर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे का माना जा रहा है. अब ऑल टाइम हाई स्थिति को देखते हुए निवेशक इस वजह से परेशान हैं कि वे किसमें निवेश करें, तो उनके लिए InCred Capital के वाइस प्रेसिडेंट गौरव बिस्सा ने तीन शेयर HCL Tech, BEML और Parag Milk सुझाए हैं.
बढ़त में है HCT Tech
HCL Technologies (HCLT) टेक्नोलॉजी क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी है. इस शेयर ने एक साल में निवेशकों 14.36 फ़ीसदी और 5 साल में 138.75 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. ये अभी 1170 रुपए के भाव पर है. इसमें 1135 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 1215 रुपए का लक्ष्य रखकर कैश सेगमेंट निवेश किया जा सकता है.
BEML की मजबूती दिलाएगी मुनाफ़ा
भारत अर्थ मूवर्स लि. (BEML) एक सरकारी क्षेत्र की कंपनी है. यह विभिन्न प्रकार के भारी उपकरण बनाती है जिनका अर्थ मूविंग, ट्रांसपोर्ट और माइनिंग के लिए उपयोग किया जाता है. वर्तमान में इसमें 54 फ़ीसदी हिस्सेदारी भारत सरकार के पास है और बाकी 46 फ़ीसदी पब्लिक, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर और बैंकों के पास है. इस शेयर में अच्छी तेज़ी के संकेत मिल रहे हैं. इसका मौजूदा भाव अभी 1,647 रुपए है और इसमें 1650 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर 1900 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश किया जा सकता है.
Parag मिल्क में होगा लाभ
पराग मिल्क फ़ूड्स लिमिटेड (PARAG MILK) दूध और दुग्ध उत्पाद बनाने वाली लोकप्रिय कंपनी है. इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 141.36 फ़ीसदी का शुद्ध मुनाफ़ा दर्ज किया है. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 1 महीने में 8.44 फ़ीसदी, 6 महीने में 12.88 फ़ीसदी और एक साल में 61.35 फ़ीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. अभी इसमें निवेश के लिए लिहाज़ से 130 रुपए का लक्ष्य बनाकर खरीद की जा सकती है. इसके लिए 108 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाना होगा. बता दें अभी पराग मिल्क का ये शेयर 114 रुपए के क़रीब है.