Vodafone Idea News: जीक्यूजी पार्टनर्स वोडाफोन आईडिया पर फिदा नजर आ रही है. संकट से जूझ रही वोडाफोन-आइडिया में एक बार फिर GQG पार्टनर्स ने बड़ा निवेश किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया जा रहा है कि एटीसी टेलीकॉम ने अपने पूरे 2.8 फीसद टेलीकॉम स्टॉक को ब्लॉक ट्रेडों में 1,828 करोड़ रुपये के मूल्य पर बेच दिया. जबकि इससे पहले जीक्यूजी पार्टनर्स ने वोडाफोन आईडिया में 1,345 का निवेश किया था.
वोडाफोन-आईडिया के प्रमुख निवेशकों में जीक्यूजी पार्टनर्स के अलावा मॉर्गन स्टेनली इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड, यूबीएस, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, गोल्डमैन सैक्स और फिडेलिटी शामिल हैं. कंपनी ने ग्लोबल और घरेलू निवेशकों से लगभग 5,400 करोड़ रुपये जुटाए लिए हैं.
जीक्यूजी पार्टनर्स डूबते के लिए तिनका
जीक्यूजी पार्टनर्स ने वोडाफोन-आईडिया में बड़ा निवेश किया है. GQG Partners ने इससे पहले गौतम अदानी के बुरे दौर इसके कई कंपनियों जैसे- अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट, अडानी पावर, अडानी एनर्जी सॉल्युशन्स लिमिटेड और अडानी ग्रीन एनर्जी में हिस्सेदारी खरीदी. और अब जीक्यूजी पार्टनर्स वोडाफोन-आईडिया का हाथ थामा है. इसी के साथ, पब्लिक इन्वेस्टर्स के लिए मेगा एफपीओ के ओपनिंग से ठीक पहले, वोडाफोन आइडिया (VIL) ने अपने एंकर बुक आवंटन को बंद करने का ऐलान भी कर दिया है. वोडाफोन-आईडिया के एंकर बुक को सब्सक्राइब करने वाले प्रमुख निवेशकों में जीक्यूजी पार्टनर्स के अलावा सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, गोल्डमैन सैक्स और फिडेलिटी यूबीएस, मॉर्गन स्टेनली इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड शामिल हैं.
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में फैसला 16 अप्रैल, 2024 को हुई कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई, जिसमें बुक रनिंग लीड मैनेजरों के कंसल्ट से एंकर निवेशकों को 4,90,90,90,908 इक्विटी शेयरों के आवंटन को तय किया गया. कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा, एंकर निवेशक एलोकेशन प्राइस 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. वीआई ने बताया कि उसने एंकर निवेशकों को कंपनी के 490.9 करोड़ इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि वोडाफोन आइडिया वर्तमान में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल से बहुत पीछे हो गई है. ऐसे में, निवेशकों से जुटी गई यह रकम वीआईएल को 5जी रोलआउट और 4जी सेवाओं को मजबूत करने में मदद करेगी. बता दें कि वीआईएल का फॉलो-ऑन ऑफर सार्वजनिक निवेशकों के लिए 18-22 अप्रैल तक खुला रहेगा.
गौतम अदानी का दिया था साथ जनवरी 2023 में हिंडनर्ब की रिपोर्ट सामने आने के बाद अदानी ग्रुप के शेयर्स में लगातार गिरावट दिख रही थी. उस समय जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदानी ग्रुप पर भरोसा जताते हुए उसमें निवेश किया था, और आगे चल कर कंपनी को इससे बड़ा फायदा भी हुआ. हिंडनबर्ग केस के बाद मार्च में जीक्यूजी पार्टनर्स ने पहली बार अदानी एंटरप्राइजेज समेत गौर्तम अदानी की 4 कंपनियों में 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया था. उसके बाद जीक्यूजी ने जून में अदानी एंटरप्राइजेज और अदानी ग्रीन एनर्जी में करीब 8,265 करोड़ रुपये का निवेश किया था. इसके अलावा, इसी महीने, कंपनी ने अदानी ट्रांसमिशन से करीब 1.9 फीसदी शेयरों को 1,676 करोड़ रुपये में खरीदा था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।