अमेरिका की निवेश फर्म GQG पार्टनर्स ने एक बार फिर से अदानी ग्रुप में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. इस बार GQG पार्टनर्स ने अदानी पावर में 1.1 अरब डॉलर का निवेश करते हुए 8.1 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है। मामले से परिचित सूत्रों ने कहा कि GQG पार्टनर्स ने शेयर बाजार में 31 करोड़ शेयरों की खरीदारी कर यह हिस्सेदारी हासिल की है। यह बाजार से शेयर खरीद का अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।
अदानी पावर के प्रोमटर अदानी परिवार के पास रखे इन शेयरों की बिक्री 1.1 अरब डॉलर यानी करीब 9,000 करोड़ रुपए में की गई। इसके पहले, GQG पार्टनर्स ने समूह की एक अन्य कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) में भी 6.8 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया हुआ है।
अदानी ग्रुप पर अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद जब ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी और ग्रुप के सामने पूंजी संकट पैदा हुआ था, तो उस समय GQG पार्टनर्स ने ही अदानी ग्रुप की मदद के लिए सबसे पहले आगे आया था. उस समय GQG पार्टनर्स ने अदानी ग्रुप में बड़ा निवेश किया था. और उस निवेश पर GQG पार्टनर्स को बड़ा फायदा भी हुआ है.
Published - August 16, 2023, 08:06 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।