गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट के शेयर लड़खड़ा गए हैं. ये 9 फीसदी गिरकर 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच चुका है. कंपनी के शेयरों में कोविड महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में ये एआई और क्लाउड कंप्यूटिंग में अपने प्रतिद्वंदी माइक्रोसॉफ्ट से पिछड़ गया है. अल्फाबेट स्टॉक 9.5% गिरकर 125.61 डॉलर पर बंद हुआ. 16 मार्च, 2020 को इसमें 12% की गिरावट दर्ज की गई थी.
अमेरिका के शेयर बाजार एक्सचेंज नैस्डेक और S&P 500 में बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. टेक कारोबार की दिग्गज कंपनी अल्फाबेट के क्लाउड डिवीजन का रेवेन्यू अनुमान से कम रहा है. जबकि माइक्रोसॉफ्ट और बोइंग के नतीजे आने के बाद उनके शेयरों में काफी तेजी दिखी. माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में 3.5 फ़ीसदी की तेजी तर्ज की गई और यह 3 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. उसका क्लाउड बिजनेस भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है.
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कमाई के मामले में अल्फाबेट को पीछे छोड़ दिया है. माइक्रोसॉफ्ट ने ओपन एआई में शुरुआती दौर में ही निवेश कर दिया था. ऐसे में एआई समेत क्लाउड कंप्यूटिंग में अल्फाबेट के पीछे रहने का अनुमान है. इससे जानकारों की चिंता बढ़ गई है.