भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को जबरदस्त तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 600 अंक उछल कर पहली बार 66,000 के पार चला गया. इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 19,567 अंक के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा. हालांकि ये तेज़ी ज्यादा देर नहीं टिकी और मुनाफावसूली के कारण बाजार ने अपनी बढ़त गवां दी. कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 1659 अंक की मामूली तेजी के साथ 65,559 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 29 अंक की बढ़त के साथ 19,414 पर बंद हुआ. इस कारोबारी माहौल में Godrej properties और Hindalco के शेयरों में स्टॉक एक्सपर्ट अरुण मंत्री ने निवेश की सलाह दी है. आइए जानते हैं क्या है लक्ष्य-
Godrej properties रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों में गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान तेजी देखी गई. इस कंपनी ने निवेशकों को पहले भी अच्छा मुनाफा दिया है. छह महीने में गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों से निवेशकों को करीब 32 फीसदी और एक साल में करीब 24 फीसदी का मुनाफा हुआ है. अभी इस शेयर का भाव 1,630 रुपए है और आने वाले समय में ये 1710 रुपए तक का स्तर भी दिखा सकता है. इसी भाव के लक्ष्य के साथ एक्सपर्ट ने निवेशकों को 1590 का स्टॉपलॉस लगाकर निवेश की सलाह दी है.
Hindalco हिंडाल्को भारत की सबसे बड़ी एल्युमिनियम मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. साल भर की अवधि में ये शेयर अपने निवेशकों को करीब 25 फीसदी का मुनाफा दे चुका है. एक्सपर्ट आगे इस शेयर को लेकर सकारात्मक हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इसमें अच्छा मोमेंटम देखने को मिलेगा. ऐसे में इसमें 425 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 458 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश किया जा सकता है. अभी इस शेयर का मौजूदा भाव 436 रुपए है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।