भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को दिन भर सपाट कारोबार हुआ. सुबह तेजी के साथ खुले बाजार तेजी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और गिरावट के साथ बाजार के बंद हुए. सेंसेक्स 68 अंक गिरकर 66,459 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 20 अंक गिरकर 19,733 पर आ गया. इस कारोबारी माहौल में दो शेयर GNFC और IRCTC निवेशकों को अच्छा लाभ दिला सकते हैं. स्टॉक एक्सपर्ट नितिलेश पावस्कर ने इन शेयरों की सलाह दी है और इनके लिए लक्ष्य बताया है.
GNFC में है तेज़ी की उम्मीद
गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड कैमिकल लिमिटेड (Gujarat Narmada Vly Frtlzrs & Chmcl Ltd) ने 2023 की चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. कंपनी को इस दौरान 48 फीसदी का घाटा हुआ जिसके चलते इसका शेयर 10 फीसदी तक लुढ़ककर 589.50 रुपए के भाव पर आ गया था. इस समय शेयर का मौजूदा भाव 609 रुपए है और इसमें अब तेज़ी की उम्मीद की जा रही है. एक्सपर्ट का मानना है कि ये 640 रुपए का स्तर दिखा सकता है. ऐसे में निवेशक इस लक्ष्य के साथ 588 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर खरीद कर सकते हैं.
IRCTC में दिख रहा मोमेंटम
काफी समय से आईआरसीटीसी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी ने पिछले वर्षो के आंकड़ों में भी जबरदस्त मुनाफ़ा दर्ज किया है. वहीं 3 साल में इसने निवेशकों को 140 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट ने कहा है कि कंपनी में आगे अच्छा मोमेंटम नज़र आ रहा है ऐसे में निवेश के लिहाज़ से 680 रुपए के स्तर के साथ खरीद की जा सकती है. हालांकि इस बीच 640 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने के लिए कहा गया है. फिलहाल शेयर का भाव 644 रुपए पर है.