ऑटो सेक्टर की कंपनी फोर्स मोटर्स (Force Motors) के शेयर में मंगलवार को 10 फीसद| तक का उछाल आया और यह चार साल के ऊंचे स्तर 2,570.55 रुपए पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में यह करीब 8 फीसदी के उछाल के साथ 2529 रुपए पर बंद हुआ. पिछले तीन महीने में इस शेयर में करीब 127 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
दो साल के घाटे के बाद मुनाफे में आई
लगातार दो साल तक घाटे में रहने के बाद कंपनी अब मुनाफे में आ गई है और इसकी बिक्री बढ़ रही है. इस वजह से निवेशक कंपनी के शेयरों पर दांव लगा रहे हैं. फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान करीब 152 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हासिल किया था. इस दौरान कंपनी की आय 55 फीसदी बढ़कर 5,029 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. इसके पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को करीब 74.60 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. कंपनी के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बिक्री में अच्छी बढ़त देखी गई है.
मई महीने में कंपनी की बिक्री में 30 फीसदी का उछाल आया था. इस डेटा के आने के बाद जून महीने में कंपनी का शेयर करीब 43 फीसद तक मजबूत हुआ है. निवेशकों में यह भरोसा बना है कि जून महीने में कंपनी की बिक्री और अच्छी रहेगी. पैसेंजर कार और यूटिलिटी व्हीकल बनाने वाली फोर्स मोटर्स का शेयर अगस्त 2018 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट एवं शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. रवि सिंह का कहना है कि इस शेयर में तीन महीने में दोगुने से ज्यादा की बढ़त हो चुकी है. अगर किसी के पोर्टफोलियो में यह शेयर है तो बेहतर है कि करीब 40 फीसदी हिस्से को बेच दें यानी मुनाफा वसूली कर लें. अगर कोई करेक्शन आता है तो फिर खरीदारी की जा सकती है.