EPFO ने वित्त मंत्रालय से ETF से हुई कमाई को शेयर बाजार में निवेश करने की अनुमति मांगी है. वित्त मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, EPFO अभी अपनी आय का 5 से 15 फीसद के बीच इक्विटी और संबंधित फंड्स में निवेश कर सकता है. अब EPFO ज्यादा कमाई के लिए ETF निवेश दिशानिर्देशों में बदलाव की मांग कर रहा है. PF खाताधारक के अकाउंट में जमा रकम को EPFO अलग-अलग तरीके से निवेश करता है. इस निवेश के जरिए होने वाली कमाई का एक हिस्सा ब्याज के तौर पर PF खाताधारकों को दिया जाता है
दरअसल, भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) से होने वाली कमाई को शेयर बाजार में फिर से निवेश करने की तैयारी कर रहा है. वित्त मंत्रालय के साथ इसके लिए चर्चा चल रही है. EPFO के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने मार्च के अंतिम सप्ताह में इसे मंजूरी भी दे दी है.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार EPFO ने बैठक में ऐसे उपाय सुझाए हैं जो बाजार की अस्थिरता के बावजूद इक्विटी रिटर्न को ज्यादा करने में सहायक होंगे. इसके लिए प्रस्ताव भी दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इसमें ETF रिटर्न को अब 4 साल के मुकाबले सेंसेक्स के औसत 5 साल के रिटर्न पर गणना करना भी इस प्रस्ताव में शामिल है. EPFO इस प्रस्ताव को वित्त और श्रम मंत्रालय की मंजूरी के बाद आगे बढ़ाएगा.
आपको बता दें कि PF खाताधारक के अकाउंट में जमा रकम को EPFO अलग-अलग तरीके से निवेश करता है. इस निवेश के जरिए होने वाली कमाई का एक हिस्सा ब्याज के तौर पर PF खाताधारकों को दिया जाता है. EPFO की ओर से सब्सक्राइबर्स को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए PF अकाउंट में जमा राशि पर फिलहाल 8.15% ब्याज दिया जा रहा है.
Published August 25, 2023, 13:42 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।