• English
  • বাংলা
  • తెలుగు
  • मराठी
  • ಕನ್ನಡ
  • ગુજરાતી
  • money9
  • बीमा
  • बचत
  • कर्ज
  • इन्वेस्टमेंट
  • आईपीओ
  • कमोडिटी
    • गोल्ड
    • कृषि
    • एनर्जी
    • मेटल्स
  • Breaking Briefs
downloadDownload The App
Close
  • Home
  • Videos
  • Podcast
  • Exclusive
  • टैक्स
  • म्यूचुअल फंड
  • बचत
  • कर्ज
  • म्यूचुअल फंड
  • स्टॉक
  • प्रॉपर्टी
  • कमोडिटी
    • गोल्ड
    • कृषि
    • एनर्जी
    • मेटल्स
  • Survey 2023
  • Survey Report
  • Breaking Briefs
  • बीमा
  • बचत
  • लोन
  • इन्वेस्टमेंट
  • म्यूचुअल फंड
  • प्रॉपर्टी
  • टैक्स
  • Exclusive
  • आईपीओ
  • Home / स्टॉक

जंग से गरजे डिफेंस शेयर

पहली और दूसरी सूची के नोटिफिकेशन के बाद सेनाओं ने करीब 53,900 करोड़ रुपए के 31 प्रोजेक्‍ट के लिए कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर दस्‍तखत किए हैं.

  • Team Money9
  • Last Updated : May 9, 2022, 17:40 IST
  • Follow

इस साल फरवरी में रूस और यूक्रेन की जंग छिड़ी तो भारत के रक्षा हलके में भी बेचैन फैल गई. महंगे तेल और दूसरी चीजों से इतर सरकार और सेना के माथे पर पसीने की एक दूसरी ही वजह थी. दरअसल, डिफेंस में भारत के रूस और यूक्रेन दोनों से ही रिश्ते हैं. दोनों ही देश भारत को डिफेंस इक्विपमेंट और आर्म्स सप्लाई करते हैं. ऐसे में जब दोनों देश भिड़े तो भारत के लिए S400 एयर डिफेंस सिस्टम से लेकर टैंकों, हेलीकॉप्टरों और सबमरीन्स की सप्लाई और मरम्मत के मोर्चे पर सवाल खड़े हो गए.

इस क्राइसिस ने भारत की डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने की प्रतिज्ञा को और पक्का कर दिया. अब भारत ने डिफेंस में आयात में कटौती करने और हथियार, टेक्नोलॉजी देश में ही बनाने का फैसला किया तो बाजार में पैसा लगाने वालों के चेहरे पर भी चमक आ गई. वजह ये है कि डिफेंस में आत्मनिर्भर बनने की मुहिम से सीधा फायदा इस सेक्टर में काम कर रही कंपनियों को मिलने वाला है.

ये बात इन कंपनियोंं के शेयरों में तेजी के तौर पर दिखाई भी दे रही है. लेकिन, शेयरों पर आने से पहले जरा देश के डिफेंस सेक्टर और सरकार की इस सेक्टर में आत्मनिर्भर होने की मुहिम की कहानी को समझ लेते हैं. क्योंकि आखिरकार यहीं से ये तय होगा कि आपको इस सेक्टर पर दांव लगाना चाहिए या नहीं तो सबसे पहले तो मौजूदा हालात के मद्देनजर रूस और यूक्रेन पर भारत की निर्भरता को देख लेते हैं.

क्‍या कहते हैं एसआईपीआरआई के  आंकड़े

स्‍टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्‍टीट्यूट (SIPRI) के आंकड़े बताते हैं कि 2016 से 2020 के बीच भारत का 49.4% हथ‍ियार आयात रूस से और 0.5% यूक्रेन से आता है. दुनियाभर से रक्षा आयात के हिसाब से देखें तो 2015-19 के दौरान भारत का रक्षा आयात दुनिया का करीब 10 फीसदी बैठता है.

2017-21 के बीच दुनिया के टॉप 5 इंपोर्टर्स भारत, सऊदी अरबिया, ईजिप्ट, ऑस्ट्रेलिया और चीन थे. हालांकि, 2011-15 और 2016-20 के दौरान देश में हथियारों का आयात 33 फीसदी घटा है.

अब रक्षा पर दूसरे देशों पर टिके होना सरकारी खजाने और देश की सुरक्षा दोनों के लिए फायदेमंद नहीं है. ऐसे में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. मसलन, मई 2020 में डिफेंस सेक्टर में FDI की लिमिट को 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी कर दिया गया है. अब बजट की बात कर लेते हैं.

2021-22 के लिए टोटल कैपिटल एक्वीजिशन बजट का 58 फीसदी हिस्सा डोमेस्टिक कैपिटल प्रोक्योरमेंट के लिए तय किया गया था. 2021-22 के बजट में डिफेंस कैपिटल आउटले भी 18.75 फीसदी बढ़ाया गया था.

डिफेंस बजट चार लाख पांच हजार करोड़ रुपए से ऊपर रखा गया

अब इस साल के बजट यानी 2022-23 की बात कर लेते हैं. मौजूदा फिस्कल के लिए भारत का डिफेंस बजट चार लाख पांच हजार करोड़ रुपए से ऊपर रखा गया है. इसमें डिफेंस पेंशन का पैसा शामिल नहीं है.

ये पैसा बड़े तौर पर आर्म्ड फोर्सेस के मॉडर्नाइजेशन के लिए तय किया गया है. 2022-23 के कैपिटल आउटले को 12.82 फीसदी बढ़ाया गया है और इसके लिए एक लाख बावन हजार करोड़ से ज्यादा का बजट तय किया गया है.

कैपिटल आउटले मोटे तौर पर आर्म्ड फोर्सेज के मॉडर्नाइजेशन में इस्तेमाल होता है. सरकार ने इस साल के बजट में एक और बड़ा कदम उठाया है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए कैपिटल प्रोक्योरमेंट का 68 फीसदी हिस्सा डोमेस्टिक इंडस्ट्री के लिए रखा गया है.

सबसे बड़ी बात ये है कि r&d बजट का 25 फीसदी हिस्सा इंडस्ट्री, स्टार्टअप्स और एक्सपर्ट के लिए तय किया गया है. बजट से हटकर सरकार ताबड़तोड़ इक्विपमेंट्स और हथियारों को इंपोर्ट के दायरे से बाहर कर रही है.

पॉजिटिव इंडिजेशन लिस्‍ट जारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 7 अप्रैल को 101 इक्‍विपमेंट और प्‍लेटफॉर्म की तीसरी पॉजिटिव इंडिजेशन लिस्‍ट जारी की है. इनकी खरीद सिर्फ स्‍वदेशी इंडस्‍ट्री से की जानी है. इस सूची में नौसेना के यूटिलिटी हेलीकॉप्‍टर्स, लाइट टैंक, छोटे अनमैन्‍ड एरियल व्हीकल और एंटी श‍िप मिसाइलें शामिल हैं. इससे भारत की सेनाओं की जरूरतें पूरी हो सकती हैं.

101 आइटम की लिस्‍ट अगस्‍त 2020 में और 108 आइटम की दूसरी लिस्‍ट मई 2021 में जारी हुई थी यानी सरकार की हथियारों और उपकरणों की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग पर जोर देने का सीधा फायदा कंपनियों को होने वाला है. इनमें से तमाम कंपनियां लिस्टेड भी हैं और ऐसे में इनके इन्वेस्टर्स भी आने वाले दिनों में तगड़ा फायदा उठा सकते हैं.

कंपनियों की वर्किंग कैपिटल होगी मजबूत 

इन कंपनियों की ऑर्डर बुक बेहतर होगी और इस सेक्‍टर की कंपनियों की वर्किंग कैपिटल मजबूत होगी. एक्सपर्ट भी इसे लेकर बुलिश हैं. ICICI सिक्‍योरिटीज के रिसर्च एनालिस्‍ट अभ‍िजीत मित्रा ने कहा कि अगले पांच साल में तीसरी सूची के तहत शामिल आइटम्‍स के लिए ही स्‍वदेशी डिफेंस कंपनियों को 21 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा के ऑर्डर मिल सकते हैं.

पहली और दूसरी सूची के नोटिफिकेशन के बाद सेनाओं ने करीब 53,900 करोड़ रुपए के 31 प्रोजेक्‍ट के लिए कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर दस्‍तखत किए हैं.

यही नहीं, करीब 1,77,300 करोड़ रुपए के 83 प्रोजेक्‍ट के लिए एसेप्‍टेंस ऑफ नेसेसिटी यानी AoN के अनुबंध हुए हैं. इसके अलावा, अगले 5 से 7 साल में 2,93,700 करोड़ रुपए के और कॉन्‍ट्रैट को मंजूरी मिल सकती है. इस पूरी कवायद का फायदा ये हुआ है कि डि‍फेंस सेक्‍टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर गरजने लगे हैं. 6 अप्रैल से 27 अप्रैल के करीब एक बीच इन शेयरों में 32 फीसदी तक की जबरदस्‍त तेजी आई है.

अगर ऑर्डर की बात करें तो इस मामले में भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सबसे आगे है. उसके पर 24 संभावित ऑर्डर हैं. इसके बाद L&T के पास 11, सोलर इंडस्‍ट्रीज के पास 10 और भारत डायनामिक्‍स के पास 9 संभावित ऑर्डर हैं.

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि अगले छह साल में घरेलू कंपनियों के लिए 6.1 लाख करोड़ रुपए का स्‍वदेशीकरण के अवसर हासिल होंगे. इस अवसर को भुनाने के लिए सभी छोटी–बड़ी कंपनियों को भारी निवेश करना होगा.

HAL के सामने है सबसे बड़ा अवसर 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA का मानना है कि 101 तरह के डिफेंस सामान के आयात पर लगी रोक से HAL, L&T, BEL और Bharat Dynamics जैसी सक्षम घरेलू कंपनियों को लॉन्‍ग टर्म में करीब 2.14 लाख करोड़ रुपए के कारोबारी अवसर हासिल होंगे. CLSA का कहना है कि वित्‍त वर्ष 2024 से ऑर्डर मिलने शुरू हो जाएंगे और सबसे बड़ा अवसर HAL के सामने है जिसे करीब 21,500 करोड़ रुपए के नौसेना यूटिलिटी हेलीकॉप्‍टर के ऑर्डर मिल सकते हैं.

भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स और भारत डायनेमिक्‍स ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस के पसंदीदा शेयरों में हैं. ये कंपनियां डिफेंस सेक्‍टर में प्रभावी स्‍थान रखती हैं.

मनी9 की सलाह

मनी9 की सलाह यह है कि डिफेंस शेयरों में काफी उत्‍साह दिख रहा है, इनमें हाल के दिनों में काफी तेजी आई है. अब इनके ऊंचे स्‍तर पर आपके लिए उतरना मुश्‍किल हो सकता है और समझदारी भी नहीं होगी. इसलिए आप किसी वित्‍तीय सलाहकार की राय लें और शेयरों में जब गिरावट आती दिखे तो इनमें लॉन्‍ग टर्म के निवेश रणनीति बनाकर निवेश करें.

Published - May 9, 2022, 05:40 IST

पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।    

  • defense share
  • share
  • Share market

Related

  • दूसरे दिन भी चढ़ा ओला इलेक्ट्रिक का शेयर, 20 फीसदी तेजी के साथ लगा अपर सर्किट
  • सुजलॉन एनर्जी का शेयर बना रॉकेट, मार्केट कैप हुआ 1 लाख करोड़ के पार
  • इस मल्‍टीबैगर कंपनी को मिला यूके नेवी से ऑर्डर, शेयरों में आई तूफानी तेजी
  • शेयर बाजार में कोहराम: सेंसेक्‍स 2222.55 अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद, PSU स्‍टॉक्‍स में भारी बिकवाली
  • शेयर बाजार के लिए ‘ब्‍लैक मंडे’, सेंसेक्‍स और निफ्टी हुए धड़ाम; निवेशकों के 17 लाख करोड़ डूबे
  • गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का शेयर पहले दिन के कारोबार में 12 फीसद चढ़ा

Latest

  • 1. फटाफट खरीद लो iPhone, बढ़ने वाले हैं दाम
  • 2. पैन-आधार नहीं हैं लिंक्ड?
  • 3. 10 साल से व‍िजय केड‍िया के पास ये शेयर
  • 4. Vi को मिलेगी सरकार से बड़ी राहत?
  • 5. Nifty50 का ह‍िस्‍सा बनेगी Indigo
  • Trending Stories

  • फटाफट खरीद लो iPhone, बढ़ने वाले हैं दाम!
  • पैन-आधार नहीं हैं लिंक्ड?
  • 10 साल से व‍िजय केड‍िया के पास ये शेयर
  • Vi को मिलेगी सरकार से बड़ी राहत?
  • Nifty50 का ह‍िस्‍सा बनेगी Indigo
  • TV9 Sites

  • TV9 Hindi
  • TV9 Marathi
  • TV9 Gujarati
  • TV9 Kannada
  • TV9 Bangla
  • TV9 English
  • News9 Live
  • Trends9
  • Tv9tamilnews
  • Assamtv9
  • Malayalamtv9
  • Money9 Sites

  • Money9 Hindi
  • Money9 English
  • Money9 Marathi
  • Money9 Telugu
  • Money9 Gujarati
  • Money9 Kannada
  • Money9 Bangla
  • Money9live
  • Topics

  • बीमा
  • बचत
  • कर्ज
  • शेयर
  • म्यूचुअल फंड
  • प्रॉपर्टी
  • टैक्स
  • क्रिप्टो
  • एक्सक्लूसिव
  • survey data
  • Download App

  • play_store
  • App_store
  • Contact Us
  • About Us
  • Advertise With Us
  • Privacy & Cookies Notice
  • Complaint Redressal
  • Copyright © 2025 Money9. All rights reserved.
  • Facebook
  • Twitter
  • Whatsapp
  • LinkedIn
  • Telegram
close