शेयर बाजार में मिलने वाले बेहतर मुनाफे को देख इनदिनों लोग मार्केट में जमकर पैसा लगा रहे हैं. यही वजह है कि डीमैट खाता खुलवाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. लिस्टेड डिपॉजिटरी कंपनी CDSL ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में रिकॉर्ड 1.09 करोड़ नए डीमैट खाते खोले, जिससे वित्तीय वर्ष में खातों की कुल संख्या 3.26 करोड़ से ज्यादा हो गई है. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी के लिए डीमैट खातों का यह अब तक का सबसे अधिक त्रैमासिक पंजीकरण है. कंपनी ने यह जानकारी एक स्टॉक एक्सचेंज को अपनी आय फाइलिंग में दी.
इसके अलावा CDSL 11.56 करोड़ से ज्यादा डीमैट खातों वाली पहली डिपॉजिटरी बन गई है. इस बारे में कंपनी के एमडी और सीईओ नेहल वोरा का कहना है कि कंपनी, एएसबीए, ई-एजीएम, ईडीआईएस और मार्जिन प्रतिज्ञा तंत्र जैसी डिजिटल सेवाओं के साथ बाजार सहभागियों को सशक्त बनाने की पूरी कोशिश करेगी. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इसमें आगे और मजबूती आएगी. अगले 2-3 वर्षों में टियर II और III शहरों से बड़ा योगदान आएगा.
सीडीएसएल के शेयरों में आया उछाल
सीडीएसएल की ओर से किए गए रिकॉर्ड पंजीकरण का असर इसके शेयरों पर भी पड़ा. 6 मई को सीडीएसएल के शेयर तीन प्रतिशत से अधिक और वाईटीडी 19 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए. पिछले एक साल में सीडीएसएल के शेयर की कीमत दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है. पिछले एक साल में निफ्टी50 ने 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जबकि व्यापक बाजार गेज एनएसई मिडकैप सूचकांक पिछले एक साल में 55 प्रतिशत से अधिक ऊंचा था.
इक्विटी के प्रति बढ़ी दिलचस्पी
Q4FY24 में ऑपरेटिव इनकम और शुद्ध लाभ दोनों सालाना आधार पर दोगुना हो गए जिसने खुदरा निवेशकों की दिलचस्पी इक्विटी में बढ़ाई है. विशेषज्ञ इस उछाल का श्रेय युवा निवेशकों के बीच इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दे रहे हैं. इसके अलावा मजबूत आर्थिक बुनियाद, बेहतर आय परिदृश्य, राजनीतिक स्थिरता और नियंत्रित महंगाई ने भी लोगों की रुचि शेयर मार्केट में बढ़ाई है. यही वजह है कि बीते कुछ वर्षों में डीमैट खातों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.