भारतीय शेयर बाजार इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स फिर से 65,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है.आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 267 अंकों की तेजी के साथ 65,216 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83 अंकों के उछाल के साथ 19,393 अंकों के स्तर बंद हुआ है. स्टॉक एक्सपर्ट अरुण मंत्री का मानना है कि इस कारोबारी माहौल में Canara Bank और Hindustan Aeronautics Limited के शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
Canra Bank में बनेगा पैसा
कैनरा बैंक का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में शानदार रहा है. साल दर साल आधार पर इस तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफ़ा 75 फीसदी बढ़कर 3,534 करोड़ रुपए से ज्यादा का रहा है. बैंक के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अरुण मंत्री ने इसमें निवेश की सलाह दी है. मंत्री का कहना है कि निवेशक 352 रुपए का लक्ष्य रखकर इसमें निवेश कर सकते हैं. हालांकि इस सौदे के लिए 320 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाना होगा. अभी कैनरा बैंक का शेयर 327.70 रुपए पर है.
उड़ेगा HAL का शेयर
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एयरक्राफ्ट और उसके पार्ट्स बनाने के क्षेत्र में काम करने वाली एक सरकारी कंपनी है. इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 31 फीसदी का शानदार मुनाफ़ा कमाया है. आने वाले समय में कंपनी में अच्छी ग्रोथ की संभावना दिख रही है. ऐसे में अरुण मंत्री ने 4050 रुपए के लक्ष्य के साथ 3700 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर खरीद की सलाह दी है.अभी शेयर का मौजूदा भाव 3827 रुपए है.
Published - August 21, 2023, 05:32 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।