शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव का रुख बना हुआ है. गुरुवार को बाज़ार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 194 अंक टूटकर 62,429 अंक के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी भी 18500 के नीचे आ गया. ऐसी परिस्थिति में आम निवेशक इस बात को लेकर हैरान हैं कि वे किस शेयर में निवेश करें. मनी9 लगातार एक्सपर्ट की मदद से गिरते हुए बाज़ार में भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों को ढूंढ़कर लाता है ताकि निवेशकों की अच्छी कमाई हो सके. आज शेयर बाज़ार एक्सपर्ट अनुज गुप्ता अपने चार पसंदीदा शेयरों में खरीद की सलाह दी है.
Bharat Electronics Limited में है मोमेंटम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics) रक्षा क्षेत्र की कंपनी है. रिटर्न के मामले में इस कंपनी का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है. तीन सालों में इस स्टॉक ने 200 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजों में भी कंपनी ने अच्छा मुनाफ़ा दर्ज किया. इसके अलावा रक्षा मंत्रालय ने 84328 करोड़ के रक्षा सौदे की मंजूरी दी है जिसका सीधा फ़ायदा आने वाले दिनों में इस कंपनी को होगा और इसका फ़ायदा निवेशकों को मिलेगा. एक्सपर्ट की सलाह है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिडेट के में 108 रुपए का स्टॉप लॉस लगाकर 120 के लक्ष्य के साथ खरीद की जा सकती है. गुरुवार को यह शेयर 113 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
TATA Power में है दम टाटा पॉवर ने बीते एक महीने में निवेशकों को 6 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल की लंबी अवधि में निवेशकों को क़रीब 176 फ़ीसदी का मुनाफ़ा हुआ है. हाल ही में जारी हुए वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजों में भी कंपनी ने 6 फ़ीसदी का शुद्ध लाभ कमाया है. ऐसे में टाटा पॉवर में खरीद की सलाह है. गुरुवार को यह शेयर 215 रुपए पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने कहा है कि निवेशक 206 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाकर 230 रुपए का लक्ष्य बनाकर खरीद करें.
मजबूत डिमांड से भागेंगे DLF के शेयर DLF रियल एस्टेट क्षेत्र की बड़ी कंपनी है. कंपनी ने अपने निवेशकों को बीते 1 महीने, 6 महीने और साल भर में क्रमश: 12.19 फ़ीसदी, 15.87 फ़ीसदी और 39.88 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. आने वाले समय में भी यही मोमेंटम बरकरार रहने की पूरी संभावना है क्योंकि प्रॉपर्टी की क़ीमतों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है और खरीदार हर दिन बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए DLF के शेयरों में 520 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जा सकती है. इसके लिए 450 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं. गुरुवार को यह शेयर 476 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
स्टेट बैंक देगा मोटा मुनाफा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई के शेयरों में भी निवेशकों के लिए कमाई के मौके बन सकते हैं. बैंकिंग सेक्टर ने बीते कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. अगर चौथी तिमाही के नतीजों की बात करें तो स्टेट बैंक ने 65 फ़ीसदी का शुद्ध लाभ कमाया है. इतना ही नहीं बैंक ने 31 मई को ₹11.30 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. आगे भी बैंक के शेयरों में तेज़ी दिखाई दे रही है. ऐसे में निवेशक स्टेट बैंक के शेयरों की 555 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 620 का लक्ष्य बनाकर खरीदारी कर सकते हैं. गुरुवार को यह शेयर 583 रुपए पर बंद हुआ.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।