शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद मंगलवार को मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. BSE का मार्केट कैप पहली बार 5 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट के मुताबिक एक्सचेंज में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 21 मई को 5.01 लाख करोड़ डॉलर को पार कर गया है, जिससे ये एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. इस साल के शुरू से अब तक मार्केट कैपिटल में 633 अरब डॉलर से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
जानकारों के मुताबिक मार्केट में इस उछाल के पीछे व्यापक बाजार सूचकांकों में उछाल आना है. बेंचमार्क सेंसेक्स 2024 में अब तक महज 2.3 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि बीएसई मिडकैप 16.3 प्रतिशत और स्मॉलकैप 11.5 प्रतिशत बढ़े हैं. ये बढ़त हाल के महीनों में इक्विटी में अस्थिरता के बावजूद आई है.
मार्केट कैप में कब और कितनी हुई बढ़ोतरी?
आंकड़ों के मुताबिक नवंबर 2023 में बीएसई का कुल मार्केट कैप 4 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया था. दिलचस्प बात यह है कि महज 6 महीनों में यह 5 लाख करोड़ डॉलर को पार कर गया है. 2007 में इसने 1 लाख करोड़ डॉलर का नंबर पार किया था. हालांकि इसे 2 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने में एक दशक का समय लगा और जुलाई 2017 में इसने ये आंकड़ा हासिल किया. वहीं मई 2021 में मार्केट कैप ने 3 लाख करोड़ डॉलर के स्तर को पार किया.
ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार साल 2024 में अब तक भारत के मार्केट कैपिटल में तकरीबन 12 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जबकि इस दौरान अमेरिकी बाजार में 10 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है. वहीं हांगकांग के बाजार में 16 पर्सेंट की तेजी दिखी. वहीं चीन और जापान का मार्केट कैप स्थिर रहा है.
इन देशों ने पार किया 5 लाख करोड़ डॉलर का आंकड़ा
भारत के अलावा दुनिया भर में सिर्फ 4 ऐसे देश हैं जिनके मार्केट कैप 5 लाख करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इनमें अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग शामिल हैं. अमेरिका इसमें सबसे आगे हैं, इसका मार्केट कैप 55.65 लाख करोड़ डॉलर का दर्ज किया गया है. वहीं इसके बाद चीन (9.4 लाख करोड़ डॉलर), जापान (6.42 लाख करोड़ डॉलर) और हांगकांग (5.47 लाख करोड़ डॉलर) के साथ शामिल हैं.