अग्रणी शेयर बाजार BSE ने निवेशकों को एक्सचेंज के साथ जुड़ाव का दावा करने वाले भ्रामक सोशल मीडिया खातों (हैंडल) के प्रति आगाह किया है. इससे पहले एक्सचेंज ने पाया कि लिंक्डइन, ट्विटर, यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर कुछ अनधिकृत और नकली सोशल मीडिया हैंडल BSE की आधिकारिक पहचान का प्रतिरूपण करके और एक्सचेंज से जुड़े झूठे दावे करके निवेशकों को गुमराह कर रहे हैं.
भ्रामक संस्थाओं से सावधान
BSE ने कहा कि ऐसे बेईमान व्यक्ति या संस्थाएं अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए उसके नाम का दुरुपयोग कर रही हैं. BSE ने बयान में आगाह करते हुए कहा, “निवेशकों और जनता को बड़े पैमाने पर ऐसे भ्रामक सोशल मीडिया खातों/संस्थाओं का शिकार बनने से बचना चाहिए. निवेशकों/जनता को सलाह दी जाती है कि वे BSE से जुड़ाव/प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले सोशल मीडिया खातों की प्रामाणिकता को सत्यापित करें.”
BSE ने निवेशकों से केवल अपने आधिकारिक तौर पर सत्यापित सोशल मीडिया हैंडल से जुड़ने के लिए कहा है.
सेबी ने भी किया आगाह
इससे पहले सेबी निवेशकों को निश्चिक रिटर्न की गांरटी देने वालों से भी सावधान रहने को कह चुका है. कई बार निवेशक ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में निवेशक अपने पैसे फंसा देते हैं. कई बार लोग शेयर बाजार में गांरटीड रिटर्न देने वालों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो बैठते हैं. बाजार नियामक सेबी ने ऐसी ही फर्जीवाड़े के खिलाफ निवेशकों को सचेत किया है. सेबी ने सुनिश्चित और हाई रिटर्न का दावा करने वाली अनरजिस्टर्ड कंपनियों से सावधान रहने को कहा है. कई बार यह कंपनियां सेबी के साथ रजिस्टर होने का दावा करती है. लेकिन निवेशक को पूरी जांच पड़ताल के बाद ही अपना पैसा किसी को थमाना चाहिए.
दरअसल शेयर बाजार में गारंटीड रिटर्न नहीं होता है. लेकिन कई बार लोग जानकारी के अभाव में गारंटीड रिटर्न के चक्कर में आकर ठगी का शिकार हो जाते हैं.