देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. (BPCL) के वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों ने बाजार को अचंभित किया है. तेल कंपनी के नतीजे अनुमान से काफी बेहतर रहे हैं. यही कारण है कि बीपीसीएल के शेयर में मंगलवार को तीन फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है.
दरअसल चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा इससे पिछली तिमाही के1959.6 करोड़ रुपए से 3.3 गुना बढ़कर 6477.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. साल दर साल के आधार पर देखें तो मुनाफा 168 फीसद बढ़ा है. इसके अलावा आय तिमाही दर तिमाही 1,19,158.1 करोड़ रुपए से 0.9 फीसदी घटकर 1,18,112.1 करोड़ रुपए पर रही है. हालांकि कामकाजी मुनाफा तिमाही दर तिमाही 4,233.9 करोड़ रुपए से 2.6 गुना बढ़कर 11,153.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जबकि अनुमान 8,500 करोड़ के आसपास का था. कंपनी का कामकाजी मार्जिन 3.5 फीसदी से बढ़कर 9.4 फीसदी पर रहे हैं जबकि अनुमान आठ फीसद के आसपास का था.
कंपनी के वित्तीय नतीजों के अनुसार कंपनी के कुल रिफाइनिंग मार्जिन यानी GRMs 21 डॉलर प्रति बैरल पर रहे हैं जबिक अनुमान 12.5 डॉलर का था. यही नहीं तीनों तेल मार्केटिंग कंपिनयों में BPCL के GRMs सबसे बेहतर रहे हैं क्योंकि चौथी तिमाही में आईओसी (IOC) के रिफाइनिंग मार्जिन 16 डॉलर प्रति बैरल और एचपीएसीएल (HPCL) ने 14.1 डॉलर का रिफाइनिंग मार्जिन हासिल किया है. वित्तीय नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म जेफरीज ने बीपीसीएल में खरीदारी की राय दी है और इसका लक्ष्य 445 रुपए तय किया है. वहीं CLSA ने बाय रेटिंग बरकरार रखी है और लक्ष्य बढ़ा दिया है. CLSA ने लक्ष्य 405 रुपए से बढ़ाकर 480 रुपए कर दिया है.
बीएसई में मंगलवार को कंपनी का शेयर पिछले बंद 361.50 रुपए की तुलना में 371.95 रुपए पर खुला जो इसका आज का उच्चतम स्तर रहा. कारोबार के दौरान यह 366.10 से 371.95 के दायरे में रहा.