दिग्गज शेयरों में बढ़ी खरीदारों की दिलचस्पी ने शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया. सेंसक्स आज 803 अंक चढ़कर 64,719 अंक पर बंद हुआ. ऐसा पहली बार हुआ है जब सेंसेक्स 64 हजार का आंकड़ा पार कर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 217 अंक चढ़कर 19,189 पर बंद हुआ. पहली बार ही ऐसा भी देखने को मिला जब निफ्टी 19 हजार के आंकड़े के पार बंद हुआ. इस कारोबारी माहौल में डेरिवेटिव्स रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अक्षय पी. भागवत ने Biocon, Airtel और Fedral Bank के शेयरों में खरीद की सलाह दी है.
Biocon देगा मुनाफे की डोज
बायोकॉन फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजों में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 31.3 फीसदी बढ़कर 313.2 करोड़ रुपए रहा था. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 238.6 करोड़ रुपए था. इस शेयर में आगे अच्छा मुनाफ़ा बनने की उम्मीद है. अभी इसका मौजूदा भाव 265 रुपए है. इस शेयर में एक्सपर्ट की 325 रुपए का लक्ष्य रखकर खरीदारी की सलाह है. इसके लिए 230 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाना होगा.
Bharti Airtel से होगी कमाई
टेलीकॉम सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजों में साल दर साल आधार पर 50 फ़ीसदी का मुनाफ़ा दर्ज किया है. कंपनी ने चार रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड यानी लाभांश भी दिया था. यह शेयर अभी 880 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसमें इन दिनों तेज़ी बनी हुई है और अपने 52 हफ्तों के हाई से क़रीब नौ रुपए दूर है. ऐसे में इसमें निवेश का अच्छा मौक़ा है. एक्सपर्ट की इसमें 1000 रुपए का लक्ष्य रखकर 825 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीद की सलाह है.
Federal Bank में होगा फ़ायदा
फेडरल बैंक निजी क्षेत्र का कमर्शियल बैंक है. बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजों में 13 फ़ीसदी (541 करोड़) का शुद्ध मुनाफ़ा कमाया है. बैंक ने बीते एक साल में क़रीब 43 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. अभी बैंक के शेयर का मौजूदा भाव 126.25 रुपए है. इसमें 140 रुपए का लक्ष्य रखकर निवेश किया जा सकता है. हालांकि इसके लिए 110 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाना होगा.
Published - June 30, 2023, 05:45 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।