बजाज ऑटो ने 4,000 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर की पुनर्खरीद की घोषणा की है. बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपए अंकित मूल्य के 40,00,000 शेयर के पुनर्खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह पुनर्खरीद 10,000 रुपए प्रति शेयर के भाव पर की जाएगी. इस प्रकार यह पुनर्खरीद 4,000 करोड़ रुपए की होगी. पुनर्खरीद को शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी शेष है.
8 जनवरी को कंपनी के बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक पर निर्णय लिया गया है. कंपनी का शेयर बायबैक टेंडर रूट के जरिए होगा. गौरतलब है कि मौजूदा भाव से तकरीबन 43 फीसद प्रीमियम पर बोर्ड से बायबैक को मंजूरी मिली है. बता दें कि जब कोई कंपनी अपने ही शेयर को खुले बाजार के जरिए शेयरधारकों से खरीद करती है तो उसको शेयर बायबैक कहा जाता है. गौरतलब है कि कंपनियों के द्वारा टेंडर ऑफर और ओपन मार्केट ऑफर के जरिए बायबैक किया जाता है.
गौरतलब है कि दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के शेयर में निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिला है. जानकारी के मुताबिक बजाज ऑटो का बाजार पूंजीकरण 1,97,820.88 करोड़ रुपए है. बीते पांच दिन में कंपनी के शेयर में 4.19 फीसद और 1 महीने में 14 फीसद की तेजी दर्ज की गई है. इसके अलावा बीते 6 महीने में शेयर में 43 फीसद की जोरदार मजबूती देखने को मिली है. निवेशकों को इस शेयर ने बीते एक साल में करीब 93 फीसद का रिटर्न दिया है.