शेयर बाज़ार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को ज़बरदस्त तेज़ी देखने को मिली. BSE और NSE दोनों के ही इंडेक्स ने आज रिकॉर्ड हाई का स्तर छू लिया. सेंसेक्स आज 467 अंक चढ़कर 63,385 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 138 अंक की बढ़त के साथ 18,826 के स्तर पर पहुंच गया. इस तेज़ी के माहौल में भी कुछ शेयर हैं जिनमें खरीद करके आने वाले समय में अच्छी कमाई की जा सकती है. Geojit फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरांग शाह ने अशोक लेलैंड और फ़ेडरल बैंक में निवेश की सलाह दी है.
Ashok Leyland की बढ़ेगी रफ्तार
अशोक लेलैंड बड़े कमर्शियल वाहन बनाने के लिए जानी जाती है. इस कंपनी का आउटलुक शानदार है और पूर्व में भी कंपनी ने ज़बरदस्त रिटर्न निवेशकों को दिया है. पिछले साल सितंबर में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 26 फ़ीसदी का उछाल देखा गया था. मार्च में खत्म तिमाही में कंपनी के राजस्व में 33 फीसदी की बढ़त हुई थी. हालांकि नेट प्रॉफिट में 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. आने वाली तिमाहियों में कंपनी के शेयर में बढ़त दिख रही है. 7 जून को स्टॉक एक्सपर्ट नितिलेश पावस्कर ने 160 रुपए का लक्ष्य दिया था आज ये उससे भी 5 रुपए ऊपर जा चुका है. गौरांग शाह के मुताबिक अब भी इसमें निवेश किया जा सकता है. इसके लिए 166.50 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर 180 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जा सकती है.
Federal Bank में होगा फ़ायदा
फेडरल बैंक निजी क्षेत्र का प्रमुख कमर्शियल बैंक है. बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजों में 13 फ़ीसदी (541 करोड़) का शुद्ध मुनाफ़ा कमाया है. बैंक ने बीते एक साल में क़रीब 43 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. अभी बैंक के शेयर का मौजूदा भाव 124.15 रुपए है. इसमें 165 रुपए का लक्ष्य रखकर निवेश किया जा सकता है.
Published - June 16, 2023, 04:52 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।