इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे Corporate और Start-up जगत से जुड़ी बड़ी खबरों की शुरुआत करते हैं Corporate जगत की और सबसे पहली खबर Max Group से जुड़ी है. 1. Max Group के फाउंडर Analjit Singh की पत्नी Neelu Singh ने उन पर ग्रुप की एक होल्डिंग कंपनी में वित्तीय धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. NCLT में दाखिल अर्जी में Neelu Singh ने Max Ventures Investment Holdings के कारोबार की जांच की मांग की है और Analjit Singh को कंपनी के शेयरहोल्डर और डायरेक्टर के पद के लिए अयोग्य घोषित करने का निर्देश जारी करने को कहा है. उनका दावा है कि कंपनी के एसेट्स को गलत तरीके से बेचा गया है. Analjit Singh ने अपने निजी या करीबी लोगों की कंपनियों को फायदा पहुचाने की नीयत से यह काम किया है. इस मामले में NCLT में 31 मार्च को सुनवाई होगी. हालांकि 24 मार्च को खबर आने के दिन Max Ventures का शेयर करीब 4 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. 2. Zee और Invesco के बीच EGM को लेकर चल रहे विवाद ने इस हफ्ते दिलचस्प मोड़ ले लिया. 22 मार्च को बॉम्बे HC ने 26 अक्टूबर के सिंगल बेंच के ऑर्डर को पलट दिया था जिसमें Zee Entertainment को राहत दी गई थी. इस फैसले से 17.88% हिस्से के साथ Zee Ent के सबसे बड़े शेयरहोल्डर Invesco का मौजूदा MD Punit Goenka को हटाने के लिए EGM बुलाने का रास्ता साफ हो गया था. इस फैसले से 22 मार्च को Zee का शेयर करीब 3.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ. पर 24 मार्च को Invesco ने बॉम्बे HC में दाखिल अपनी अर्जी वापस ले ली और कहा कि Zee-Sony मर्जर से शेयरधारकों को फायदा होगा. Invesco के साथ विवाद सुलझने से 24 मार्च को शेयर में करीब 17 फीसदी का बड़ा उछाल देखने को मिला. 3. Jet Airways के दोबारा उड़ान भरने की उम्मीद कर रहे निवेशकों और stakeholders को बड़ा झटका लगा है. दरअसल NCLT ने Jet Airways के रेजॉल्यूशन प्लान की मियाद 29 मार्च तक बढ़ा दी है. नए प्रमोटर्स जालान-कैलरोक के कंसोर्टियम को 270 दिन में कंपनी को दोबारा शुरु करने की डेडलाइन मिली थी जो 22 मार्च 2022 को खत्म हो रही थी. समय सीमा खत्म होने पर नए प्रमोटर्स ने दो महीने की और मोहलता मांगी है जिस पर NCLT 29 मार्च को सुनवाई करेगा. 23 मार्च को Jet Airways का शेयर करीब 1.5% गिरकर बंद हुआ. 4. संकट के दौर से गुजर रहे Anil Ambani को इस हफ्ते एक और झटका लगा है. Piramal Enterprises की सब्सिडियरी Piramal Capital ने Reliance Power और उसकी सब्सिडियरी RNRL के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरु करने के लिए NCLT की मुंबई बेंच में अर्जी दी है. 526 करोड़ के लोन डिफॉल्ट के चलते ये कदम उठाया गया है. दरअसल 2010 में Reliance Power के साथ विलय के बाद RNRL ने DHFL से लोन लिया था. और सितंबर 2021 में Piramal Enterprises ने DHFL को खरीदने के बाद Piramal Capital में मर्ज कर दिया था. बीते एक हफ्ते में Reliance Power का शेयर करीब 8 फीसदी लुढ़का है. 5. कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स ने दिवालिया Sintex Ind के लिए RIL-ACRE के consortium के 3651 करोड़ रुपए के रेजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है. रेजॉल्यूशन प्लान के तहत Sintex Ind के शेयर कैपिटल की वैल्यू जीरो कर दी जाएगी और शेयरों की स्टॉक एक्सचेंजों से डी-लिस्टिंग भी होगी. 22 मार्च से शेयरों की ट्रेडिंग रुकने की खबर से 21 मार्च को शेयर बेचने की होड़ लगी और शेयर 5 फीसदी के निचले सर्किट पर बंद हुआ 6. देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन Reliance Retail ने Purple Panda Fashions में 89% हिस्सा 12.5 करोड़ डॉलर यानी ₹950 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. Purple Panda Fashions Clovia नाम के lingerie ब्रांड को operate करती है. इस अधिग्रहण से Reliance Retail रिटेल की innerwear सेगमेंट में पकड़ और मजबूत होगी. इसके अलावा कंपनी ने Future Retail के विदेशी बॉन्डहोलडर्स को पूरी रिकवरी करा आश्वासन दिया है. जनवरी 2020 में Future Retail ने 2025 में मैच्योर होने वाले बॉन्ड्स के जरिए 50 करोड़ डॉलर जुटाए थे. खबर के बाद 24 मार्च को Future Retail का शेयर 10 फीसदी के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ. 7. Sun Pharma ने अपनी सब्सिडियरी Ranbaxy के खिलाफ चल रहे मामलों को सेटल करने के लिए two plaintiff groups को 48.5 करोड़ डॉलर या 3700 करोड़ रुपए चुकाने को मंजूरी दे दी है. कंपनी के खिलाफ US की कोर्ट में तीन दवाओं से जुड़े कई मामले चल रहे थे जिनका सेटलमेंट कर दिया गया है. खबर आने के बाद 24 मार्च को Sun Pharma का शेयर करीब 0.75% चढ़कर बंद हुआ. 8. Adani power के बोर्ड ने अपनी छह सब्सिडियरी कंपनियों को खुद में विलय करने की मंजूरी दे दी है. इन छह कंपनियों में Udupi Power, Raipur Energen, Raigarh Energy और Adani Power की Maharashtra, Rajasthan और Mundra की तीन सब्सिडियरी कंपनियां शामिल हैं. इस मर्जर की तारीख 1 October, 2021 तय की गई है. इस मर्जर से कंपनी को size, scalability, integration, बेहतर control, cost optimization के साथ-साथ वित्तीय मजबूती और flexibility मिलेगी. बीते एक हफ्ते में Adani Power का शेयर पौने सात फीसदी उछला है. 9. दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर उत्पादक Hero Moto और CMD Pawan Munjal पर इस हफ्ते Income Tax की छापेमारी की खबरें सामने आई हैं. टैक्स चोरी के आरोप में Hero Moto के दिल्ली और गुरुग्राम के दफ्तरों पर वह Pawan Munjal के घर पर दो दिन तक छापेमारी की गई. इस पर कंपनी सफाई जारी कर कहा कि वित्त वर्ष खत्म होने से पहले ये एक routine enquiry है और इससे कंपनी के कारोबार पर कोई असर नहीं होगा. बीते एक हफ्ते में Hero Moto का शेयर एक फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. 10. Jindal Steel & Power ने अपनी मॉरीशस की इकाई Jindal Steel & Power (Mauritius) के $35.7 करोड़ डॉलर के कर्ज का समय से पहले भुगतान कर दिया है. 3 साल पहले 1.8 अरब डॉलर के मुकाबले इस पेमेंट के बाद कंपनी का विदेशी कर्ज घटकर 13 करोड़ डॉलर रह गया है. कंपनी का FY23 तक net debt free होने का लक्ष्य है. 21 मार्च को कमजोर बाजार में भी कंपनी के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ क्लोजिंग हुई 11. Hyderabad based Dodla Dairy ने कारोबार विस्तार के लिए Karnataka based Sri Krishna Milks को 50 करोड़ रुपए में खरीदने की घोषणा की है. डील दो महीने में पूरी होने की उम्मीद है. 21 मार्च को खबर के बाद शेयर में करीब 16 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोजिंग हुई 12. Chennai based TTK Healthcare के बोर्ड ने अपना human pharma कारोबार Mumbai based Bharat Serums and Vaccines यानी BSV को 805 करोड़ रुपए में बेचने को मंजूरी दे दी है. डील की 74 फीसदी रकम कैश और बकाया इक्विटी के रूप में मिलेगी. 21 मार्च को शेयर ने 934 की 52 हफ्ते की नई ऊंचाई को छुआ और सात फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ 13. तेल खोज एवं उत्पादन के कारोबार से जुड़ी Selan Exploration के बोर्ड ने Antelopus Energy की होल्डिंग कंपनी Blackbuck Energy Investments के साथ 200 रुपए प्रति शेयर पर 21 फीसदी हिस्सा बेचने के लिए करार किया है. सौदे के बाद Antelopus Energy ने कंपनी के 26 फीसदी हिस्से के लिए ओपन ऑफर की घोषणा भी की है. 153 के भाव के मुकाबले 200 पर हिस्सा बिक्री की खबर से 21 मार्च को शेयर 20 फीसदी के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ. 14. APL Apollo Tubes की सब्सिडियरी ने Shankara Building Products में करीब 10 फीसदी हिस्सा खरीदा है. Shankara Building के प्रमोटर Sukumar Srinivas से 775 रुपए प्रति शेयर पर 4.38 फीसदी हिस्सा खरीद के अलावा APL Apollo Mart preferential issue के जरिए 750 रुपए पर Shankara Building के 14 लाख वॉरेंट्स को सब्सक्राइब करेगी जो 5.77 फीसदी हिस्से के बराबर हैं. खबर के बाद 21 मार्च को Shankara Building का शेयर 10 फीसदी से ज्यादा और APL Apollo का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. 15. Equitas SFB और होल्डिंग कंपनी Equitas Holdings के बोर्ड ने दोनो कंपनियों के मर्जर को मंजूरी दे दी है. मर्ज होने वाली Equitas Holdings के 100 शेयरों के बदले में Equitas SFB के 231 शेयर जारी होंगे. ब्रोकिंग हाउस एमके के मुताबिक Equitas SFB Universal banking license के लिए apply करेगा, जो लंबी अवधि के लिए पॉजिटिव होगा. 22 मार्च को Equitas Holdings और Equitas SFB के शेयर 2-2.5 फीसदी चढ़कर बंद हुए. तो ये थी Corporates से जुड़ी बड़ी खबरें....अब बात करते हैं Start-Up जगत की 1. eCommerce (SaaS) यानी software as a service start-up CommerceIQ ने सीरीज D फंडिंग राउंड में $11.5 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Softbank Vision Fund 2 ने किया. इस राउंड के बाद CommerceIQ का वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर के पार निकल गया है. इससे कंपनी मार्च में दूसरी और 2022 में यूनिकॉर्न बनने वाली 12वी कंपनी बन गई है. 2. Global study abroad platform और Edtech startup Leverage Edu ने सिरीज B फंडिंग राउंड में 2.2 करोड़ डॉलर या 167 करोड़ रुपए की राशि हासिल की है. इस फंडिंग राउंड में consortium of funds, family offices और individual angel investors ने हिस्सा लिया. इस राउंड के बाद कंपनी की वैल्यू बढ़कर 12 करोड़ डॉलर हो गई है. 3. Ruchi Kalra की ओर से co-founded digital lending startup Oxyzo Financial Services ने पहले फंडिंग राउंड में 20 करोड़ डॉलर की राशि हासिल की है. ये किसी भी भारतीय start-up के लिए अब तक की सबसे बड़ी सिरीज A फंडिंग है. फंडिंग राउंड के बाद वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर के पार जाने से Oxyzo इस साल यूनिकॉर्न बनने वाली 13वीं कंपनी है. गौरतलब है कि करीब एक साल पहले Ruchi Kalra के husband Asish Mohapatra की OfBusiness और Oxyzo की पेरेंट कंपनी ने भी यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया था. 4. Hyderabad-based Integrated charging Infratech EVRE ने प्री सीरीज फंडिंग राउंड में Acko Technology और Creed Cap Asia से पूंजी जुटाई है. देश के 12 शहरों में 50 EV charging hubs के जरिए कंपनी 700 से ज्यादा EV chargers ऑपरेट करती है. रकम का इस्तेमाल क्षमता विस्तार और R&D पर होगा. 5. Software as a service यानी SaaS platform Zocket ने seed funding round में $30 लाख डॉलर की रकम जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Kalaari Capital ने किया और Kettleborough VC ने भी इसमें हिस्सा लिया. बता दें कि Zocket SMBs को multiple digital platforms पर digitals ads लॉन्च करने की सुविधा मुहैया कराता है. 6. Co-living start-up Stanza Living ने fresh debt funding round में 5.7 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है. डेट फंडिंग राउंड का नेतृत्व Kotak Mahindra Bank और RBL Bank ने किया. इसके अलावा मौजूदा डेट लेंडर Alteria Capital ने भी इस राउंड में हिस्सा लिया. 2017 में स्थापित Stanza Living students और working professionals को fully managed accomodation सेवाएं मुहैया कराती है. 7. Vegan beauty brand Plum ने सीरीज C फंडिंग राउंड में 3.5 करोड़ डॉलर या 270 करोड़ रुपए की राशि जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व A91 Partners ने किया. इसके अलावा Unilever Ventures और Faering Capital जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी भाग लिया. रकम से कंपनी की D2C Beauty space में जगह और मजबूत होगी. चलते-चलते इस हफ्ते की बड़ी खबरों और developments के चलते ब्रोकर्स ने किन कंपनियों पर अपनी रेटिंग या लक्ष्य में बदलाव किए हैं...आइए देख लेते हैं. FMCG सेक्टर पर जेफरीज कंपनी पहले अब पहले अब Britannia होल्ड होल्ड ₹18,600 ₹17,200 Dabur होल्ड होल्ड ₹620 ₹610 Marico होल्ड होल्ड ₹535 ₹560 Godrej Consumer खरीदें खरीदें ₹1190 ₹970 Emami खरीदें खरीदें ₹595 ₹575 Thermax पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज पहले अब पहले अब Add Add ₹2100 ₹2270 लक्ष्य बढ़ाया Petronet LNG पर मॉर्गन स्टैनली पहले अब पहले अब इकवलवेट अंडरवेट ₹253 ₹217 रेटिंग, लक्ष्य घटाया ICICI Bank पर CLSA पहले अब पहले अब खरीदें खरीदें ₹1125 ₹1050 लक्ष्य घटाया L&T पर जेफरीज पहले अब पहले अब खरीदें खरीदें ₹2675 ₹2525 लक्ष्य घटाया HUL पर मैक्वायरी पहले अब पहले अब आउटपरफॉर्म आउटपरफॉर्म ₹3200 ₹2600 लक्ष्य घटाया Sobha Limited पर ICICI Securities पहले अब पहले अब Add खरीदें ₹902 ₹902 रेटिंग बढ़ाई Bharat Forge पर एमके ग्लोबल पहले अब पहले अब खरीदें खरीदें ₹950 ₹840 लक्ष्य घटाया Carborundum पर सिटी पहले अब पहले अब खरीदें खरीदें ₹1125 ₹915 लक्ष्य घटाया Zomato पर ब्रोकर्स ब्रोकर पहले अब पहले अब मॉर्गन स्टैनली ओवरवेट ओवरवेट ₹135 ₹135 जेपी मॉर्गन ओवरवेट ओवरवेट ₹130 ₹130 जेफरीज खरीदें खरीदें ₹120 ₹100 कैपिटल गुड्स सेक्टर पर क्रेडिट सुईस शेयर पहले अब पहले अब ABB आउटपरफॉर्म न्यूट्रल ₹2250 ₹1850 सीमेंस इंडिया आउटपरफॉर्म न्यूट्रल ₹2650 ₹2250 ================================================== Suzlon Energy बीते एक हफ्ते में Suzlon Energy का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. Sun Pharma पर ब्रोकर्स ब्रोकर पहले अब पहले अब बैंक ऑफ अमेरिका खरीदें खरीदें ₹930 ₹930 नोमुरा खरीदें खरीदें ₹1094 ₹1094