शेयर बाज़ार में सोमवार को कारोबार लगभग सपाट रहा. बीएसई के सेंसेक्स में नौ अंक की मामूली गिरावट के साथ 62,970 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी क़रीब 26 अंक की बढ़त के साथ 18,691 के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर में तेजी रही और बैंकिंग शेयरों पर दबाव रहा. इस माहौल में शेयर मार्केट एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने L&T Finance, Airtel और HDFC में खरीद की सलाह दी है.
L&T Finance से होगी कमाई
L&T Finance एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है. ये होम लोन, टू-व्हीलर लोन, माइक्रो लोन, फार्म लोन और कंज्यूमर लोन देने का काम करती है. वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी ने अपने मुनाफे में साल दर साल आधार पर 47 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा दर्ज किया है. एक्सपर्ट ने कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए मौजूदा भाव 118.70 के आसपास 124 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 109 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने को कहा है.
Airtel देगा मुनाफ़ा
एयरटेल टेलीकॉम सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. एयरटेल ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजों में साल दर साल आधार पर 50 फ़ीसदी का मुनाफ़ा दर्ज किया है. कंपनी 4 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड यानी लाभांश भी दे चुकी है. यह शेयर अभी 851.25 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अभी शेयर में गिरावट का दौर है. ऐसे में इसमें निवेश का अच्छा मौक़ा है और 890 रुपए लक्ष्य रखकर इसमें खरीद की जा सकती है. हालांकि 824 रुपए का स्टॉपलॉस लगाया जाना चाहिए.
HDFC Bank में आएगी तेज़ी
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंकों में से एक HDFC बैंक में निवेश का मौक़ा है. मुनाफ़ावसूली के बाद बैंक के शेयर इन दिनों गिरे हुए हैं और आगे इनमें बढ़त की उम्मीद है. बैंकों का लाभ भी पिछले वित्त वर्ष की तिमाही में बढ़ा है. HDFC बैंक ने इस दौरान साल दर साल आधार पर 20 फीसदी का शुद्ध मुनाफ़ा दर्ज किया है. अभी HDFC का शेयर 1,635.70 रुपए पर चल रहा है. निवेश के लिहाज़ से इसमें 1700 रुपए का लक्ष्य रखा जा सकत है और 1605 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाएं.