हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित पैनल की रिपोर्ट के बाद गौतम अदानी समूह की कंपनियों के शेयर में जबरदस्त तेजी का दौर चल रहा है. अदानी समूह की कंपनियों में पहली बार इतनी बड़ी तेजी आई है. हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद समूह का मार्केट कैप पहली बार 10 लाख करोड़ रुपए के स्तर के पार कर गया. समूह की लिस्टेड कंपनियों के सारे शेयर लगातार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. जिन लोगों ने इन शेयरों में तीन महीने पहले निवेश किया था वह अब मोटे मुनाफे पर बैठे हैं.
GQG को मोटा मुनाफ अमेरिकी निवेश फर्म जीक्यूजी (GQG) पार्टनर्स ने अदानी समूह की चार कंपनियों के शेयरों में 100 दिन पहले निवेश किया था. इस दौरान फर्म को 7683 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. राजीव जैन जीक्यूजी पार्टनर्स के को-फाउंडर हैं जो स्टॉक मार्केट में बहुत ही तेजी से अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. GQG पार्टनर्स वैश्विक और उभरते बाजारों के इक्विटी फंडों में 92 बिलियन डॉलर के साथ ट्रेड कर रही है. इस कंपनी ने मार्च में अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स और एसईजेड, अदानी ट्रांसमिशन और अदानी ग्रीन में कुल 15,446 करोड़ रुपए का निवेश किया था. सोमवार, 22 मई को ट्रेडिंग बंद होने तक GQG का इन कंपनियों में निवेश का मूल्य बढ़कर 23,129 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. यानी महज 52 कारोबारी सत्रों में GQG पार्टनर्स को लगभग 50% का तगड़ा मुनाफा हुआ है.
किसमें कितना निवेश? GQG पार्टनर्स ने अपने कुल निवेश का करीब 70% हिस्सा अदानी एंटरप्राइजेज और अदानी पोर्ट्स में लगाया है जबकि अदानी ग्रीन एनर्जी में 2,806 करोड़ और अदानी ट्रांसमिशन में 1,898 करोड़ रुपए निवेश किया है. राजीव जैन के ग्रोथ स्टॉक फंड में कोई भी बड़ी कंपनी शामिल नहीं है लेकिन इनके पोर्टफोलियो में तगड़ा रिटर्न देने वाली सभी इंडस्ट्री शामिल हैं.
सुप्रीम कोर्ट की छह सदस्यीय समिति द्वारा अपनी 178 पन्नों की रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने के एक दिन बाद सोमवार को अदानी समूह के शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अदानी विल्मर के शेयरों में 10 फ़ीसदी तक की उछाल देखा गया. वहीं, अदानी पोर्ट्स करीब 7 फीसद, अदानी ग्रीन, अदानी पावर, अदानी ट्रांसमिशन और अदानी टोटल गैस 5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने समूह की अदानी ट्रांसमिशन और अदानी पोर्ट के शेयरों में खरीद की सलाह दी है.
क्या करें निवेशक स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट संतोष सिंह का कहना है कि वैल्युएशन के हिसाब से देखें तो समूह की अदानी पोर्ट, अंबुजा सीमेंट और अदानी विल्मर कंपनियों के शेयर आकर्षक दिख रहे हैं. इन कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जा सकता है. समूह की अन्य कंपनियों के शेयरों में तेजी वैल्युएशन के हिसाब से नहीं है. अगर आपको मुनाफा हो रहा है तो धीरे-धीरे बिकवाली कर सकते हैं. मंत्री फिनमार्ट के फाउंडर अरुण मंत्री कहते हैंं कि उनकी सिर्फ अदानी पोर्ट और अंबुजा सीमेंट में खरीदारी की सलाह है. समूह की बाकी कंपनियों के शेयरों में मुनाफा वसूली कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।