अदानी समूह के सबसे बड़े निवेशकों में से एक जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने अब दूसरी एयरपोर्ट संचालन कंपनी में भी दिलचस्पी दिखाई है. इसी के तहत जीक्यूजी ने शुक्रवार को जीएमआर इन्फ्रा में 4.68% फीसद की हिस्सेदारी (282.8 मिलियन शेयर) खरीदी है. कंपनी ने ब्लॉक डील के जरिए 1,671.55 करोड़ रुपए में ये शेयर खरीदे हैं. इसके बाद से ही जीएमआर समूह की कंपनी का शेयर 12 फीसदी चढ़कर 69 रुपए पर पहुंच गया. BSE के आंकड़ों के अनुसार अमेरिकी निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने जीएमआर एयरपोर्ट्स में 59.1 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से निवेश किया है. जीक्यूजी ने इस साल कई भारतीय कंपनियों में अपना निवेश बढ़ाया है. उसने सबसे ज्यादा अदानी समूह के शेयर खरीदे हैं.
राजीव जैन की अध्यक्षता वाली इस निवेश फर्म ने अदानी समूह की पांच कंपनियों में करीब 4.2 अरब डॉलर का निवेश किया है. मार्च के बाद से अदानी समूह की विभिन्न कंपनियों में किए गए जीक्यूजी के निवेश को अच्छा रिटर्न मिला है. जीएमआर एयरपोर्ट्स फिलहाल दो प्रमुख नई हवाई अड्डा परियोजना पर काम कर रही है. जिसमें से पहली परियोजना आंध्र प्रदेश के भोगापुरम में है. वहीं दूसरी परियोजना ग्रीस के हेराक्लिओन में है.
साल 2020 में पेरिस स्थित एयरपोर्ट ऑपरेटर ADP ने GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड में 49% हिस्सेदारी खरीदी थी, जबकि बाकी हिस्सेदारी GMR ग्रुप के पास थी. जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड के दिल्ली, हैदराबाद, गोवा में मोपा, बीदर, भोगापुरम में एयरपोर्ट है. इसके अलावा ग्रीस में क्रेते के लिए स्वतंत्र संचालन संस्थाएं शामिल हैं.
जीक्यूजी के अलावा अन्य ने भी निवेश किया, जिसके तहत नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड मदर फंड ने 363.7 करोड़ रुपए में 1% हिस्सेदारी (6.2 करोड़ शेयर) खरीदी, जबकि स्टिचिंग डिपॉजिटरी एपीजी इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी पूल ने 198 करोड़ में 0.56% हिस्सेदारी (3.4 करोड़) हासिल की. दोनों खरीदारी 59.09 रुपए प्रति शेयर की औसत कीमत पर की गई थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।