सब्जियों और अनाज की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब फलों की कीमतें भी बढने लगी हैं. केले की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो तक हो गई है. जुलाई में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) ने 15 महीने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सरकार के आंकड़ों के अनुसार, खुदरा महंगाई दर 7.44 पर पहुंच गई है. इसके बाद अब फलों की बढ़ती कीमतों सी आम लोग परेशान हैं. त्योहारों का मौसम आ रहा है. ऐसे में फलों की कीमतों में आगे और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
फलों के बढ़े दाम
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में केले की कीमतें 100 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गई हैं. इस इजाफे की वजह केले की आपूर्ति और मांग में उतार-चढ़ाव को माना जा रहा है. लेकिन इसका फायदा किसानों को नहीं मिल रहा है. दरअसल, बिचौलियों की मिलीभगत के चलते किसानों को ऊंची कीमतों का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
शहर के अधिकारी इस बढ़ोतरी की वजह आपूर्ति की दिक्कतों को बता रहे हैं. दरअसल, बेंगलुरु केले की आपूर्ति के लिए तमिलनाडु पर निर्भर है. यहां ज्यादातर केले की आपूर्ति तमिलनाडु से ही होती है. बेंगलुरु एपीएमसी के सचिव राजन्ना का कहना है कि शहर में केले की खपत दो किस्मों एलाक्कीबेल और पचबाले की अधिक होती है. ऐसे में, तमिलनाडु से आवक सीमित होने के चलते केले की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. बिन्नीपेट बाजार में एलाक्कीबेल केला महज 30 दिन पहले 1,500 क्विंटल आ रहा था जो अब घटकर 1,000 क्विंटल रह गया है. यानी आपूर्ति कम और मांग अधिक होने के चलते केले की कीमत में बढ़ोतरी दिख रही है.
बेंगलुरु एपीएमसी के सचिव ने कहा कि तमिलनाडु अपनी आपूर्ति होसुर और कृष्णागिरि से करता है. लेकिन दूसरी तरफ अंतरराज्यीय आपूर्ति बाधाओं के कारण इलाक्कीबेल केले की होलसेल कीमत अभी 78 रुपए प्रति किलोग्राम हैं और पचबले के लिए 18-20 रुपए प्रति किलोग्राम हैं. ऐसे में इसका असर खुदरा बाजार पर दिख रहा है. परिवहन और बाजार के खर्चों के साथ इसकी खुदरा कीमतें क्रमशः 100 रुपए और 40 रुपए तक बढ़ गई हैं.
त्योहारों के चलते और बढ़ेगी कीमत
त्योहार के मौसम को देखते हुए इसकी कीमत में और बढ़ोतरी कि संभावना है. आने वाले समय में ओणम, गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा जैसे त्योहार के करीब आते ही केले की मांग बढ़ने की उम्मीद है, जिससे कीमतों में और भी तेजी होने की संभावना है. ऐसे में, स्टॉक को फिर से भरने और लोगों की मांग को पूरा करना एक बड़ी चुनौती है.
Published August 17, 2023, 12:19 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।