क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल इनदिनों तेजी से बढ़ा है. यही वजह है कि इससे होने वाले लेनदेन साल-दर-साल बढ़ते जा रहे हैं. आरबीआई की ओर से जारी डेटा के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च में 27 फीसद का इजाफा हुआ है, जो बढ़कर 18.26 लाख करोड़ रुपए हो गया है. एक साल पहले यह आंकड़ा 14 लाख करोड़ रुपए था.
मार्च 2024 में, क्रेडिट कार्ड खर्च में काफी तेजी देखने को मिली. फरवरी में जहां ये 1.49 लाख करोड़ रुपए था वहीं मार्च में ये लगभग 10.07 प्रतिशत बढ़कर 1.64 लाख करोड़ रुपए हो गया. आरबीआई के अनुसार वित्तीय वर्ष के खत्म होने और मार्च के दौरान त्योहारी बिक्री के कारण इसमें उछाल आया है. जानकारों ने क्रेडिट कार्ड खर्च में वृद्धि जारी रहने का अनुमान लगाया है.
एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड से हुए सबसे ज्यादा लेनदेन
आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सबसे ज्यादा हुआ है. मार्च में इससे लेनदेन पिछले महीने के मुकाबले 8.57 फीसद बढ़कर 43,471.29 करोड़ रुपए हो गया, जो फरवरी में 40,288.51 करोड़ रुपए था. इसी तरह एक्सिस बैंक का लेनदेन मार्च में 8.05 प्रतिशत बढ़कर 18,941.31 करोड़ रुपए हो गया, जो फरवरी में 17,528.97 करोड़ रुपए था. वहीं आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से मार्च में 14.49 प्रतिशत ज्यादा खर्च किया गया है, इससे करीब 30,733.11 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है, जो फरवरी में 26,843.03 करोड़ रुपए था. जबकि एसबीआई कार्ड का लेनदेन 7.32 प्रतिशत बढ़कर 24,949.17 करोड़ रुपए हो गया.
नए कार्ड जारी करने में भी एचडीएफसी बैंक आगे
सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले कार्ड बनने के अलावा एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने में भी सबसे आगे है. इसकी ओर से करीब 20.59 मिलियन कार्ड जारी किए जा चुके हैं. वहीं अन्य प्रमुख बैंकों में 18.89 मिलियन कार्ड के साथ एसबीआई कार्ड, 16.95 मिलियन कार्ड के साथ आईसीआईसीआई बैंक और 14.21 मिलियन कार्ड के साथ एक्सिस बैंक शामिल है. बता दें भारत में बैंकों की ओर से जारी किए गए क्रेडिट कार्ड की कुल संख्या मार्च 2024 में बढ़कर 101 मिलियन हो गई है, जो फरवरी 2024 के आखिर में 100.60 मिलियन थी.
पीओएस लेनदेन में हुआ इजाफा
वित्त वर्ष 2024 में क्रेडिट कार्ड से कुल 1.64 लाख करोड़ रुपए का खर्च हुआ है. इस दौरान पॉइंट ऑफ सेल (POS) से लेनदेन मार्च 2024 में बढ़कर 60,378 करोड़ रुपए हो गया, जबकि फरवरी में इससे लेनदेन 54,431.48 करोड़ रुपए था. जबकि ई-कॉमर्स से भुगतान मार्च में 1.05 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो फरवरी में 0.95 लाख करोड़ रुपए था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।