Yes Securities- ब्रोकरेज यस सिक्योरिटीज़ के मुताबिक, 2020 में 15% से ज्यादा रिटर्न के बावजूद भारतीय इक्विटी बाजार में अभी और भी ज्यादा संभावनाएं हैं. इनके मुताबिक इक्विटी पोर्टफोलियो को और मजबूत करने का ये सही समय है.
Yes Securities ने साल 2021 के लिए 9 शेयरों पर अपना भरोसा जताया है. ये 9 शेयर इस साल निवेशकों को और बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. इसमें शोभा, दीपक नाइट्राइट, PNC इन्फ्राटेक, TCI एक्सप्रेस, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण, HDFC लिमिटेड, ICICI बैंक, कंसाई नेरोलैक और जिलेट इंडिया जैसे शेयर शामिल हैं.
इनमें ICICI बैंक (-0.73%), क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण (-1.37%), PNC इन्फ्राटेक (-7.88%) और जिलेट इंडिया (-12%) के अलावा बाकी सभी शेयरों ने पिछले साल 3% से लेकर 155% तक की रिकॉर्ड तेजी दर्ज की है.
फिलहाल, बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी दोनों ही आर्थिक मोर्चे पर अनिश्चितताओं के बावजूद अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर चल रहे हैं. हालांकि, Yes Securities ने 7 जनवरी को अपनी रिपोर्ट में कहा, “शेयर बाजार के लिए सबसे बुरा समय बीत चुका है. अगर हम कोविड 19 के संकट की बात करें तो बाजार का आंकलन है कि ग्रामीण भारत काफी हद तक अप्रभावित रहा, बड़ी संख्या में शहरी मामले केवल कुछ शहरों तक सीमित हैं और अब कुल मामलों में गिरावट आ रही है. ”
“मॉडर्ना और फाइजर वैक्सीन कंपनियों की माने तो स्थितियां अब उत्साजनक हैं. साथ ही गतिशीलता में सुधार हुआ है, और अर्थव्यवस्था ठीक होने की तरफ अग्रसर है. द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंट यूनिट का यह भी मानना है कि भारत और दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्थाएं कोविड -19 महामारी से सबसे पहले बेहतरी की ओर बढ़ेंगी. यस सिक्योरिटीज़ ने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2021 की कमजोर बुनियाद के बावजूद 2022 में जीडीपी में 15 प्रतिशत तक की वृद्धि देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.
मूल्यांकन पर टिप्पणी करते हुए, ब्रोकरेज कहता है कि ये परेशानी भरे क्षेत्र में नहीं दिखते हैं. बीएसई सेंसेक्स का प्राईज़ टू अर्निंग (पी / ई) अनुपात लगभग 33 गुना रहा(7 जनवरी को)जो 10 साल के औसत 21 गुना के मुकाबले ज्यादा है.
हालांकि, Yes Securities ने कहा, “वैकल्पिक रूप से, वैल्यू अधिक दिखाई दे सकती हैं, लेकिन जब पूंजी की लागत और अन्य अवसरों की कमी के संदर्भ इसे देखा जाता है, तो वे निश्चित रूप से उचित लगती है. अगले चार वर्षों के पहले दो वर्षों में कमाई बढ़ जाए, तो वर्तमान naysayers को वैल्यूएशन सस्ता लगने लगेगा. 2018 से अब तक एक लंबे गठजोड़ के बाद बाजार भी आशाजनक लग रहा है.
राहुल ओबेरॉय
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।