अपने तिमाही नतीजे पेश करने के अगले दिन मंगलवार को दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. दोपहर 1.30 बजे कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर NSE पर 5.22 फीसदी से ज्यादा गिरकर 3,077 रुपये पर चल रहे थे. एक दिन पहले के मुकाबले इनमें 169.55 रुपये की गिरावट चल रही थी. BSE सेंसेक्स पर कंपनी के शेयर 5.07 फीसदी या 164.35 रुपये गिरकर 3,077.10 रुपये पर चल रहे थे.
शानदार तिमाही नतीजे एक दिन पहले ही TCS ने मजबूत तिमाही नतीजे पेश किए थे. TCS को वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है. जनवरी से मार्च 2021 की तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 14.69 फीसदी बढ़कर 9,282 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 8,093 करोड़ रुपये था. कंपनी ने 15 रुपये प्रति शेयर की दर से फाइनल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.
40 हजार फ्रेशर को नौकरी देगी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ऐलान किया वह इस वित्त वर्ष में 40 हजार फ्रेशर्स (युवाओं) को नौकरी देगी. पिछले वित्त वर्ष में भी कंपनी ने 40 हजार से ज्यादा नौकरियां दी थीं. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 19 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी पर रखा है. किसी भी तिमाही में कंपनी की तरफ से दी जाने वाली सबसे ज्यादा नौकरियां हैं. फिलहाल, कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या 4 लाख 88 हजार से ज्यादा है.
कंपनी की इनकम में भी जबरदस्त उछाल बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की आय भी 9.71 फीसदी बढ़कर 44,636 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. उससे पिछले साल चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 40,684 करोड़ रुपये रही थी. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) 12,527 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर देखें तो बीते वित्त वर्ष कंपनी को कुल 32,562 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि, पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 1,67,311 करोड़ रुपये रही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।