Stock Pick: देश के सबसे बड़े संस्थागत निवेशक लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉरपोरेशन (IRCTC) में मार्च तिमाही में 1 फीसदी हिस्सा खरीदा है. एक्सचेंज पर दी गई मौजूदा जानकारी दिखाती है कि इस इंश्योरेंस दिग्गज ने IRCTC में 17,86,250 शेयर यानी 1.12 फीसदी हिस्सा खरीदा है. इससे पहले की तिमाही में कंपनी ने शेयर धारकों में LIC का नाम नहीं था.
दोपहर 1.10 बजे तक IRCTC के शेयर 7.38 फीसदी की गिरावट लेकर 1,603 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स इस दौरान 1,708 अंकों (3.54 फीसदी) की कमजोरी के साथ 47,882 पर था.
Stock Pick: हाल ही में ब्रोकरेज कंपनी IIFL सिक्योरिटीज ने 31 मार्च को IRCTC पर कवरेज की शुरुआत की है और शेयर पर 2,174 रुपये का लक्ष्य दिया है. कंपनी मौजूदा भाव से 35 फीसदी की तेजी का अनुमान दे रही है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, “IRCTC कोरोना के बाद स्थिति को सामान्य बनाने में अहम भूमिका निभाएगी. हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2020-23 में कंपनी का EPS CAGR 24 फीसदी होगा. इसमें ऑनलाइन टिकेटिंग, अनारक्षित कोच के 2S क्लास में परिवर्तन और बोतल के पानी सेगमेंट में क्षमता विस्तार और निजी ट्रेनों के दोबोरा शुरू होने से कंपनी को फायदा होगा.”
साल 1999 में स्थापित IRCTC में 67.4 फीसदी हिस्सेदारी भारत सरकार के पास है और इसका नियंत्रण रेलवे मंत्रालय करता है. अक्टूबर 2019 में आए IPO से पहले तक कंपनी में पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी भारत सरकार की थी. आईपीओ में सरकार ने 12.6 फीसदी हिस्सा बेचा था.
दिसंबर 2020 में कंपनी OFS (ऑफर फॉर सेल) लाई जिसमें सरकार ने कंपनी नें हिस्सेदारी 20 फीसदी और घटाई. IRCTC भारतीय रेल की एकमात्र कंपनी है जो रेलवे के लिए टिकेट सर्विस, केटरिंग सर्विस और स्टेशनों और ट्रेन के अंदर पीने के पानी की बोतल का कारोबार करती है.