Stock Markets: ग्लोबल बाजार में सुस्ती के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मजबूती लेकर बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 280 अंक चढ़कर फिर 50,000 के पार टिका है. इंडेक्स में बड़ी वेटेज रखने वाले शेयरों एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला.
BSE: बीएसई का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) 280.15 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 50,051.44 अंक पर बंद हुआ. वहीं व्यापक आधार वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी (Nifty) 78.35 अंक यानी 0.53 प्रतिशत बढ़कर 14,814.75 अंक पर बंद हुआ.
शेयर बाजारों में मंगलवार को बैंक और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से तेजी लौट आई. उच्चतम न्यायालय द्वारा बैंक कर्ज की किस्त चुकाने (Loan Moratorium) को लेकर दी गई छूट अवधि बढ़ाने और ब्याज से पूरी तरह छूट देने से इनकार करने के बाद बैंक शेयरों में तेजी आ गई.
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत ऊंचा रहा. इसके साथ ही इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टाइटन, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक (SBI) और मारुति सुजुकी के शेयर भी बढ़त लेकर बंद हुये.
इसके विपरीत ओएनजीसी (ONGC), पावरग्रिड, आईटीसी (ITC), एनटीपीसी (NTPC), महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा (M&M) और एचडीएफसी (HDFC) के शेयरों में गिरावट का रुख रहा.
रिलायंस सिक्युरिटीज के रणनीतिक प्रमुख बिनोद मोदी ने कहा कि वित्तीय कंपनियों के शेयरों में समर्थन मिलने से बाजार में तेजी का रुख रहा.
Asian Stock Markets: एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांग कांग, टोक्यो और सिओल के बाजारों में गिरावट दिखी वहीं, यूरोपीय शेयर बाजारों में प्रारंभिक रुझान नरम थे.
वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 3.53 प्रतिशत नीचे रहकर 62.34 डालर प्रति बैरल पर बोला जा रहा था.