सेंसेक्स में एचसीएल टेक दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, वहीं इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गयी
Stock Market Closing: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार फ्लैट रहे. कारोबार के अंत में NSE का निफ्टी 0.26 फीसदी या 38.95 अंक गिरकर 14,834 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह से सेंसेक्स 49,591.32 अंक पर बंद हुआ, जो कि एक दिन पहले के मुकाबले 154.89 अंक नीचे या 0.31 फीसदी कम है.
निफ्टी पर कारोबार के दौरान चढ़ने वाले शेयरों में सिप्ला सबसे ऊपर रहा. इसके शेयर 5.34 फीसदी चढ़कर 886.95 रुपये पर बंद हुए. इसके अलावा, सन फार्मा में 3.54 फीसदी की तेजी आई और यह 636 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.55 फीसदी चढ़ा. जबकि टेक महिंद्रा 2.14 फीसदी चढ़कर 1,051 रुपये पर बंद हुआ.
शुक्रवार को कारोबार के दौरान बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखा गया. BSE पर HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, SBI और ICICI बैंक जैसे सभी प्रमुख बैंकों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज करने वालों में बजाज फाइनेंस रही. इसके शेयर 3.01 फीसदी गिरकर 4,878 रुपये पर बंद हुए. इसके अलावा, UPL के शेयरों में 2.40 फीसदी की गिरावट आई और ये 635.95 पर बंद हुए. टाटा स्टील 2.16 फीसदी और NTPC 2 फीसदी गिरकर बंद हुए.
बीएसई पर सन फार्मा सबसे ज्यादा 3.69 फीसदी चढ़कर 636.95 रुपये पर बंद हुआ.
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही मार्केट गिरावट के साथ खुला था. BSE का सेंसेक्स गिरावट के साथ 49,743 अंक पर खुला. दूसरी ओर, NSE का निफ्टी 36.85 अंक की गिरावट या 0.25 % के साथ 14,836.95 अंक पर खुला.
इससे एक दिन पहले गुरुवार को शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही थी. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ 49746 के स्तर पर बंद हुआ.