Stock Market में आज तेजी देखने को मिल सकती है. मिले-जुले वैश्विक संकेतों और एसजीएक्स निफ्टी को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी के गुरुवार को हरे रंग में खुलने की संभावना है. इससे पहले बुधवार को दोपहर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 51,450.58 के निचले स्तर तक गिरकर 85.40 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,849.48 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई निफ्टी 1.35 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 15,576.20 के स्तर पर बंद हुआ.
हालांकि बाजार (Stock Market) में गिरावट के बीच भी कई निवेशकों ने मोटा मुनाफा कमाया. आज बाजार में आप भी शानदार कमाई कर सकते हैं. इसके लिए हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है.
सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन के मुताबिक अपोलो अस्पताल खरीदें, स्टॉप लॉस 3,210 रुपये, टारगेट प्राइस 3,400 रुपये एचडीएफसी लाइफ खरीदें, स्टॉप लॉस 661 रुपये, टारगेट प्राइस 705 रुपये केनरा बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 159 रुपये, टारगेट प्राइस 172 रुपये
जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी के मिलन वैष्णव के अनुसार फिलिप्स कार्बन ब्लैक खरीदें, स्टॉप लॉस 216 रुपये, टारगेट प्राइस 240 रुपये ल्यूपिन खरीदें, स्टॉप लॉस 1,215 रुपये, टारगेट प्राइस 1,325 रुपये मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज खरीदें, स्टॉप लॉस 930 रुपये, टारगेट प्राइस 990 रुपये
शेयर बाजार की बुधवार को शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से लगातार चढ़ रहे बाजार में थोड़ी बहुत मुनाफावसूली देखी गई. निफ्टी को 15,500 के पास बिकवाली का थोड़ा दबाव झेलना पड़ा, लेकिन कारोबार के अंतिम घंटे में उसने शानदार पुलबैक किया. निफ्टी गिरने के बाद दोबारा हरे निशान में आ गया.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।