इस हफ्ते की शुरुआत भारतीय बाजार (Stock Market) सुस्ती के साथ ही कर सकते हैं जैसा कि एसजीएक्स (SGX) निफ्टी से संकेत मिल रहा है. इस हफ्ते मंथली एक्सपायरी भी है. हर महीने के आखिरी गुरुवार को महीने की एक्सपायरी होती है जब सभी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस के सौदे एक्सपायर होते हैं.
एशियाई शेयर बाजारों (Asian Stock Market) में भी आज हल्की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. जापान का निक्केई भी आधा परसेंट ऊपर है, हैंग सैंग भी हरे निशान में ही है जबकि शांघाई नीचे है. डॉओ फ्यूचर्स में भी हल्की गिरावट है. वहीं शुक्रवार को अमेरिका का S&P 500 सवा 7 पॉइंट की गिरावट लेकर बंद हुआ था.
पिछला हफ्ता बाजार ने लाल निशान में ही गुजारा. सेंसेक्स लगातार चार सेशन की गिरावट में तकरीबन 2.5 फीसदी फिसला है. हालांकि पिछले हफते सेंसेक्स ने पहली बार 52,000 का अहम स्तर भी हासिल किया था. निफ्टी भी 4 दिनों की लगातार गिरावट से 5 फरवरी के स्चर तक पहुंच गया था.
शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से कैश में 118.75 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई थी. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से कैश में 1,174.98 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई. लेकिन फरवरी महीने (19 फरवरी तक) में फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स की ओर से भारत में 24,965 करोड़ रुपये का निवेश अब तक आ चुका है. इसमें से 24,204 करोड़ निवेश इक्विटी में आया जबकि 761 करोड़ रुपये डेट में आया है. भारतीय इकोनॉमी और बाजारों (Stock Market) के लिए ये अच्छा संकेत है.