Stock Market opening: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ खुले हैं. देश में कोरोना के खराब होते हालात का शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 634.67 अंक गिरकर 48,956.65 पर खुला है. दूसरी ओर, निफ्टी 247.30 अंक यानी 1.67 फीसदी गिरकर 14,587.55 अंक पर खुला है. निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में इंफोसिस 2.17 फीसदी उछलकर 1,472.25 रुपये पर पहुंच गया है. सिप्ला का शेयर 1.93 फीसदी उछलकर 900.05 रुपये पर खुला है.
दूसरी ओर, बैंकिंग शेयर सोमवार को भी दबाव में रहे हैं. निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक 5.86 फीसदी गिरकर 869.55 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा, बजाज फाइनेंस 4.99 फीसदी गिरकर 4,629.35 रुपये पर आ गया. एसबीआई का शेयर 4.21 फीसदी गिरकर 338.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
कोविड के बढ़ते मामलों का मार्केट पर दिख रहा असर
देश में कोविड-19 की तेजी से फैलती दूसरी लहर से हालात खराब होने की चिंता भी मार्केट पर असर दिखाई दे रहा है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, गुजरे 24 घंटे में देश में कोविड संक्रमण के 1,70,000 के करीब नए मामले आए हैं. यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस दौरान देश में 900 से ज्यादा मौतें हुई हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से ऐक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ गई है. इस वक्त देश में कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या 12 लाख को पार कर गई है. देश में अबतक 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.
सोमवार को सुबह मार्केट खुलने से पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि भारतीय शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखी जा सकती है. SGX निफ्टी का ट्रेंड गिरावट का संकेत दे रहा था. इसमें 77 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी. सुबह करीब 7.30 बजे सिंगापुर के स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 14,795 पर कारोबार कर रहा था.
शुक्रवार को कैसा रहा था बाजार?
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार फ्लैट रहे. कारोबार के अंत में NSE का निफ्टी 0.26 फीसदी या 38.95 अंक गिरकर 14,834 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह से सेंसेक्स 49,591.32 अंक पर बंद हुआ, जो कि एक दिन पहले के मुकाबले 154.89 अंक नीचे या 0.31 फीसदी कम है. शुक्रवार को बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर दबाव रहा. हालांकि, IT, FMCG और फार्मा स्टॉक्स में खरीदारी ने गिरावट को थाम लिया.
TCS के साथ होगी रिजल्ट सीजन की शुरुआत
दूसरी तरफ, आज मार्केट की निगाहें सोमवार से कंपनियों के रिजल्ट सीजन की शुरुआत पर रहेंगी. देश की सबसे बड़ी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी TCS के चौथे तिमाही के नतीजों का ऐलान आज होना है. इस साल जनवरी से मार्च 2021 के दौरान TCS के शेयरों का भाव 11 फीसदी चढ़ा है. ऐसे में TCS के नतीजों से ये भी पता चलेगा कि गुजरी तिमाही के दौरान कंपनी का कामकाज कैसा रहा, कोविड-19 के दौर में रिकवरी का अंदाजा भी इससे लगेगा.
अमरीकी मार्केट्स में मामूली गिरावट
अगर अंतरराष्ट्रीय मार्केट्स की बात करें तो अमरीकी बाजारों में रविवार को फ्यूचर्स सेगमेंट में गिरावट का रुख देखा गया है. रविवार की रात को डाओ जोंस फ्यूचर्स में मामूली गिरावट आई है. इसके अलावा, S&P500 फ्यूचर्स और नैस्डैक फ्यूचर्स भी गिरे हैं. डाओ जोंस फ्यूचर्स फेयर वैल्यू से 0.2 फीसदी नीचे था, जबकि S&P500 फ्यूचर्स 0.15 फीसदी और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 0.25 फीसदी नीचे चले गए थे. हालांकि, शुक्रवार को S&P 500 और डाओ उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर चले गए थे.
फेड रिजर्व के चेयरमैन का बयान हालांकि, मार्केट को अमरीकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के उस बयान से सपोर्ट मिल सकता है जिसमें उन्होंने कहा है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था कहीं ज्यादा तेज रफ्तार से आगे बढ़ने वाली है. उन्होंने ये भी कहा है कि जॉब मार्केट में तेज ग्रोथ हो रही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।