Stock Market Trading- शेयर बाजार में ट्रेडिंग का समय शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है. BSE चेयरमैन आशीष चौहान ने Money9 को बताया कि शेयर बाजार में आज शाम 5 बजे तक कारोबार होगा. बता दें, निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी (Nifty 50 & Nifty Bank) के भाव NSE पर अटकने की वजह से कई निवेशकों और ट्रेडर्स को दिक्कतें हुई थीं. इस मामले में NSE ने SEBI और दूसरे एक्सचेंज से ट्रेडिंग का समय बढ़ाने की बात रखी थी.
आशीष चौहान के मुताबिक, BSE इक्विटी और इक्विटी वायदा बाजार शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे. दोनों एक्सचेंज ने मिलकर यह फैसला लिया है. निवेशकों के हित को देखते हुए यह फैसला लिया गया. बाकी सभी मार्केट अपने सामान्य समय से कारोबार करेंगे. दरअसल कल फरवरी का आखिरी गुरुवार है और मंथली एक्सपायरी होनी है. F&O की एक्सपायरी में जो निवेशक और ट्रेडर अपने ट्रेड पर एक्शन लेना चाहते थें लेकिन NSE पर टेक्निकल दिक्कतों की वजह से नहीं कर पाएं उनके लिए ये कदम एक्शन लेने की सहूलियत देगा.
NSE ने दी जानकारी नॉर्मल मार्केट ओपन टाइम: 3:45 बजे नॉर्मल मार्केट क्लोज टाइम : 5:00 बजे ट्रेड मोड कट ऑफ टाइम: 5:30 बजे
CD सेगमेंट नॉर्मल मार्केट रि-ओपन- 3:30 बजे COM सेगमेंट नॉर्मल मार्केट रि-ओपन- 3:30 hrs SLB मार्केट रि-ओपन- 3:30 बजे
CM सेगमेंट मार्केट ओपनिंग टाइमिंग प्री-ओपन टाइम: 3:30 बजे प्री-ओपन क्लोज टाइम: 3:38 बजे (random closure in last minute) नॉर्मल मार्केट ओपन टाइम : 3:45 बजे नॉर्मल मार्केट क्लोज टाइम : 5:00 बजे कॉल ऑक्शन Illiquid सेशन ओपन टाइम (1 sessions of 1 hour) : 4:00 बजे पोस्ट क्लोज स्टार्ट टाइम : 5:10 बजे पोस्ट क्लोज एंड टाइम : 17:30 बजे ट्रेड मोड कट ऑफ टाइम : 17:45 बजे
क्या है पूरा मामला? कई निवेशकों और ट्रेडर्स ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर टेक्निकल दिक्कतें होने का मामला सोशल मीडिया पर उठाया. दरअसल, मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने आज सुबह अलर्ट किया था कि NSE पर भाव पर अपडेट नहीं हो रहे हैं. निफ्टी 50 (Nifty50) और निफ्टी बैंक (Nifty Bank) के भाव एक ही स्तर पर टिके दिख रहे थे. काफी लंबे समय तक निफ्टी 50 का भाव 14,820.45 के स्तर पर टिका रहा. वहीं निफ्टी बैंक भी 35,626.60 के स्तर पर अटका रहा था.
NSE ने अपनी सफाई में बताया था कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के लिंक्स में दिक्कतों की वजह से भाव फ्रीज हो गए थे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।