Stock Market: देश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इसका असर भारतीय शेयर बाजार सहित ग्लोबल मार्केट पर भी देखा जा रहा है. बाजार की अनिश्चितता के बीच निवेशक भी काफी सोच समझकर निवेश कर रहे हैं. हालांकि बाजार की गिरावट के बीच भी कई ऐसे शेयर हैं जिनमें आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. बुधवार को रामनवमी के चलते शेयर बाजार बंद रहे थे. इसके पहले बीएसई सेंसेक्स फिसलकर दो महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ था. बाजार में बीते सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव रहा था. आज हम आपको ऐसे 6 शेयरों के बारे में बता रहे हैं जो आपको अच्छी कमाई का मौका दे सकते हैं.
निर्मल बैंग सिक्योरिटीज के नीरव के मुताबिक
टाटा मोटर्स बेचे, स्टॉप लॉस 310 रुपये, टार्गेट प्राइस 260 रुपये
ONGC खरीदें, स्टॉप लॉस 99 रुपये, टार्गेट प्राइस 111 रुपये
JSW स्टील बेचे स्टॉप लॉस 635 रुपये, टार्गेट प्राइस 570 रुपये
रिलायंस सिक्योरिटीज के विकास जैन के अनुसार
NAM-इंडिया खरीदें, स्टॉप लॉस 314 रुपये, टार्गेट प्राइस 373 रुपये
टेक महिंद्रा खरीदें, स्टॉप लॉस 940 रुपये, टार्गेट प्राइस 1100 रुपये
JSW स्टील बेचे, स्टॉप लॉस 650 रुपये, टार्गेट प्राइस 560 रुपये
कल बंद रहा था बाजार
बुधवार को रामनवमी के चलते भारतीय शेयर बाजार बंद रहा था. इसके पहले बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. आज भी बाजार के सपाट रहने की संभावना जताई जा रही है. इसके पहले मंगलवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बाजार में गिरावट जारी रही थी. मंगलवार को बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ था. सेंसेक्स 243 पॉइंट गिरकर 47,705 पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी भी 63 अंक नीचे 14,300 पर बंद हुआ था. मार्केट में IT सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट रही थी.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)