शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले सप्ताह तेजी देखी गई है. इस सप्ताह भी निवेशकों को बाजार से उम्मीदें हैं. कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के बाद भी निवेशकों का भरोसा बाजार पर बना हुआ है. यही वजह है कि पिछले सप्ताह बाजार (Stock Market) में तेजी देखने को मिली थी. इस दौरान निवेशकों ने अच्छा मुनाफा कमाया. बाजार में आने वाले दिनों में भी तेजी बनी रहने की संभावना जताई जा रही है. इधर सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स का कारोबार दर्शाता है कि निफ्टी शुरुआती समय में 100 अंक तक गिर सकता है. हालांकि गिरावट के बावजूद आप शेयर बाजार में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे स्टॉक्स बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं.
चार्टव्यू इंडिया के मज़हर मोहम्मद के अनुसार
नोसिल खरीदें, स्टॉप लॉस 177 रुपये, टार्गेट प्राइस 184 रुपये
हीडलबर्ग सीमेंट खरीदें, स्टॉप लॉस 228 रुपये, टार्गेट प्राइस 257 रुपये
उषा मार्टिन खरीदें, स्टॉप लॉस 40 रुपये, टार्गेट प्राइस 57 रुपये
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा के मुताबिक
अरबिंदो फार्मा खरीदें, स्टॉप लॉस 930 रुपये, टार्गेट प्राइस 1080 रुपये
कंजर खरीदें, स्टॉप लॉस 550 रुपये, टार्गेट प्राइस 305 रुपये
बंधन बैंक बेचे, स्टॉप लॉस 345 रुपये, टार्गेट प्राइस 305 रुपये
हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
घरेलू शेयर बाजार बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी फ्लैट बंद हुए, लेकिन लगातार चौथे कारोबारी दिन हरे निशान में रहे. सेंसेक्स 32 अंक बढ़कर 49,766 के स्तर पर रहा जबकि निफ्टी 30.35 अंकों की तेजी के साथ 14,895 के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान सबसे ज्यादा उछाल मेटल निफ्टी में देखने को मिला. बीएसई का मेटल इंडेक्स 5.23% की जोरदार उछाल के साथ 17,809.63 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में कोरोना के मामलों का असर देखने को मिल रहा है. हालांकि निवेशकों को बाजार से अभी उम्मीदें बंधी हुई है.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)