Stock Market: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पिछला वित्तीय वर्ष निवेशकों के लिए कुछ खास नहीं रहा है. लेकिन अब लॉकडाउन हटने के बाद और शेयर बाजार में तेजी को देखते हुए निवेशकों को इस वित्तीय वर्ष से खासी उम्मीदें हैं. इस साल बाजार का रुख कैसा रहेगा और कौन से शेयर बाजार (Stock Market) में अहम भूमिका निभाएंगे इस बारे में मनी 9 के साथ एक साक्षात्कार में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रीब्यूश, हेड-रिटेल रिसर्च सिद्धार्थ खेमका ने बात की. इस साक्षात्कार में उन्होंने पांच ऐसे शेयरों के बारे में बताया जो निवेशकों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं.
सवाल – आपको क्या लगता है नए वित्तीय वर्ष में वो कौन से कारक होंगे जो सेंसेक्स और निफ्टी को आगे बढ़ाएंगे? खेमका – सरकारों और केंद्रीय बैंकों द्वारा बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन के कारण वैश्विक तरलता, कम-ब्याज दर और अर्थव्यवस्था के दोबारा तेजी पकड़ने के बाद तेज रिकवरी का बाजार में दिखा है. हालांकि, पिछले एक महीने में, बाजार में अनिश्चितता के कई कारण रहे हैं. इसमें भारत सहित कुछ देशों में बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी, महंगाई, उच्च कमोडिटी की कीमतें और कोरोनोवायरस मामलों में वृद्धि शामिल है. इस प्रकार मौद्रिक नीतियां कब तक व्यवस्थित बनी रहती हैं और आर्थिक पुनरुत्थान का समर्थन महत्व रखता है. अगर आने वाले समय की बात करें तो सरकार द्वारा किए गए कुछ क्षेत्रीय सुधार बाजार का समर्थन करेंगे. पिछले वित्तीय वर्ष में समर्थन के बावजूद हम उम्मीद करते हैं कि नए वित्तीय वर्ष अच्छा रहेगा और विकास दर मजबूत होगी.
सवाल – आपके मुताबिक अगले 12 महीनों में कौन से 5 शेयर निवेशकों को मजबूत रिटर्न दे सकते हैं? खेमका – अगर आने वाले 12 महीनों की बात की जाए तो इंजीनियरिंग समूह लार्सन एंड टुब्रो, फार्मा प्रमुख सन फार्मास्युटिकल्स, आईटी फर्म इंफोसिस, ऑयल रिटेलर बीपीसीएल और बिजली कंपनी टाटा पावर के नए वित्त वर्ष में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है.
सवाल – हम इक्विटी निवेश को कैसे बढ़ा सकते हैं? खेमका – मेरे हिसाब से निवेशकों को बेहतर प्रशिक्षण व नॉलेज देकर हम देश में इक्विटी प्रवेश बढ़ा सकते हैं. मोतीलाल ओसवाल में, हमने ‘एडुमो’ श्रृंखला शुरू की है, जिसने निवेशकों को एक छोटा सा वीडियो देखकर निवेश के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद की है. लेनदेन करने में आसानी और बढ़ती इंटरनेट कनेक्टिविटी भारत में अधिक से अधिक निवेशकों को लाएगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।