Stock Market में बुधवार को गिरावट देखने को मिली. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 333.9 अंक लुढ़क कर 51,941.64 के स्तर पर और एनएसई निफ्टी 104.75 अंकों की गिरावट के साथ 15,635.35 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में रियल्टी और ऑटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. वहीं निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी रही. निफ्टी मीडिया में 2% से ज्यादा की गिरावट रही. RIL, ICICI बैंक, L&T, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस में बिकवाली का दबाव दिखा.
सुबह मजबूती के साथ खुला था बाजार
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत रही थी. सेंसेक्स 126 अंक और निफ्टी 26 अंक ऊपर खुला था. बीएसई पावर सेक्टर में शामिल 14 में से 10 कंपनियों के शेयर में बढ़त देखने को मिली. इस दौरान अडाणी पावर के शेयर में 9.22% का उछाल आया.
मंगलवार को भी गिरावट के साथ बंद हुए थे बाजार
इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 53 पॉइंट नीचे 52,275 पर बंद रहा था. दूसरी तरफ, निफ्टी 11 अंक की गिरावट के साथ 15,740 पर बंद हुआ था.
इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज इन कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजे आ रहे हैं. इनमें GAIL इंडिया, बाटा इंडिया, टीम लीज सर्विसेज, स्टार सीमेंट, SH केलकर एंड कंपनी, इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉयज, धनवर्षा फिनवेस्ट, बजाज हेल्थकेयर और मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज शामिल हैं.
एशियाई बाजारों में भी गिरावट
चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी अहम एशियाई शेयर बाजारों के अहम सूचकांकों में कमजोरी रही. जापान का निक्केई इंडेक्स 0.31% फिसला, हैंगसेंग में 0.05% की मामूली कमजोरी रही. कोरिया के कोस्पी में 1% की भारी गिरावट आई. शंघाई कंपोजिट 0.32% मजबूत हुआ. ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डिनरीज में 0.27% की गिरावट आई.