Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज भी गिरावट देखने को मिल सकती है. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स की ट्रेडिंग से संकेत मिलता है कि निफ्टी शुरुआत में गिरावट के साथ खुल सकता है. बाजार में कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर देखा जा रहा है. ऐसे में निवेशक भी शेयर खरीदने से पहले काफी ध्यान दे रहे हैं. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी कई ऐसे शेयर हैं जो आपको अच्छी कमाई करा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स बताने जा रहे हैं जो आपको अच्छा मुनाफा दे सकते हैं.
एलकेपी सिक्योरिटीज के रोहित सिंगरे के मुताबिक
अलकेम लैब्स को खरीदें, स्टॉप लॉस 2,700 रुपये, टार्गेट प्राइस: 3,000-3,100 रुपये
लौरस लैब्स को खरीदें, स्टॉप लॉस 400 रुपये, टार्गेट प्राइस 440 रुपये
बजाज फाइनेंस को बेचे, स्टॉप लॉस 4,700 रुपये, टार्गेट प्राइस 4,400 रुपये
सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन के अनुसार
सिप्ला को खरीदें, स्टॉप लॉस 880 रुपये, टार्गेट प्राइस 940 रुपये
टाटा स्टील को बेचे स्टॉप लॉस 875 रुपये, टार्गेट प्राइस 820 रुपये
लार्सन एंड टुब्रो इंफोटेक को खरीदें, स्टॉप लॉस 4,190 रुपये, टार्गेट प्राइस 4,350 रुपये
कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
कोरोना और लॉकडाउन के चलते शेयर मार्केट में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 1000 अंकों तक गिर गया था. इसके पहले सुबह सेंसेक्स 634 अंक नीचे 48,956 के स्तर पर खुला था. दिनभर भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स 1,707 अंकों की भारी गिरावट के साथ 47,883 पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 29 शेयरों में गिरावट रही। इंडेक्स में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 8.6% नीचे आ गया है। वहीं, डॉ. रेड्डीज का शेयर 4.8% ऊपर चढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी भी 524 अंकों की गिरावट के साथ 14,310 पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान इंडेक्स दिन के सबसे ऊपरी स्तर 14,652 तक भी पहुंचा।
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)