शेयर बाजार (Stock Market ) में गुरुवार को लगातार तीन दिन की बढ़त पर ब्रेक लग गया. इस दौरान BSE सेंसेक्स 598 अंकों की गिरावट के साथ 50,846 पर बंद हुआ. इसके पहले बाजार (Stock Market ) में लगातार तेजी बनी हुई थी. लेकिन आज ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के चलते बाजार दबाव में रहा. गिरावट के बीच संसेक्स ने दिन के सबसे निचले स्तर 50539 को भी छुआ. निफ्टी भी 164 अंक नीचे 15,080 के स्तर पर बंद हुआ है.
इन शेयरों में हुई खरीदारी बाजार (Stock Market ) में भारी गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी रही. कल भी अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. अदाणी पावर, अदाणी गैस, अदाणी पोर्ट और अदाणी ग्रीन के शेयर एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुए हैं. इसी के साथ अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है.
सुबह गिरावट के साथ खुला था बाजार शेयर बाजार (Stock Market) गुरुवार की सुबह गिरावट के साथ खुले थे. दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Market) में भारी बिकवाली के चलते घरेलू बाजार भी दबाव में कारोबार करता दिखा था. BSE सेंसेक्स 668 अंकों की गिरावट के साथ 50,812.14 के स्तर पर खुला था. इस दौरान बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही थी.
लाल निशान पर बंद हुए ये शेयर मार्केट में जेएसडब्ल्यू स्टील 414, हिंडालको 349.45, एचडीएफसी 2582.95 और टाटा मोटर्स 339.2 के स्तर पर बंद हुए. इन शेयरों में आज दिनभर गिरावट रही.
अमेरिकी बाजारों में भी रही गिरावट अमेरिकी बाजारों में बिकवाली के चलते गिरावट रही. जापान का निक्केई इंडेक्स 632 अंक नीचे 28,926 पर बंद हुआ. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 674 अंकों की गिरावट के साथ 29,06 पर बंद हुआ. इसी तरह चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी गिरावट के साथ 3,503 के स्तर पर बंद हुआ.
बुधवार को भी गिरावट रही थी अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को भी गिरावट के साथ बंद हुए थे. नैस्डैक इंडेक्स 2.70 प्रतिशत नीचे 12,997 के स्तर पर बंद हुआ था. डाओ जोंस और S&P 500 इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि दूसरी ओर यूरोपियन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।