स्टॉक मार्केट (Stock Market) में हफ्ते की शुरुआत एक्शन पैक रही. दमदार मजबूती के साथ Sensex एक बार फिर 51 हजारी बन गया. यही नहीं, पहली बार सेंसेक्स ने 51500 का रिकॉर्ड हाई भी ब्रेक कर दिया. दिन के आखिर तक सेंसेक्स 617 अंकों की जोरदारी तेजी के साथ 51,348 पर बंद हुआ. Sensex की चाल से चाल मिलते हुए निफ्टी 50 ने भी नया कीर्तिमान बनाया. निफ्टी में 191 अंकों की तेजी दर्ज की गई. निफ्टी ने 15159 के रिकॉर्ड हाई को टच किया. आखिर में 15115 के स्तर पर बंद हुआ.
आज के टॉप गेनर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, भारतीय एयरटेल, पावरग्रिड और इन्फोसिस आज के टॉप गेनर्स रहे. वहीं, HUL, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, ITC और बजाज ऑटो टॉप लूजर्स रहे. FMCG इंडेक्स और PSU बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. बैंक और फाइनेंशियल सहित दूसरे इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. बाजार में जोरदार तेजी को देखते हुए शेयरधारक भी खुश रहे.
मजबूती के साथ खुला था बाजार
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के दम सोमवार सुबह बाजार (Stock Market) रिकॉर्ड मजबूती के साथ खुला. इस दौरान सेंसेक्स 51200 अंकों के पार खुला और 5 मिनट में ही 51300 के पार पहुंच गया था. वहीं, निफ्टी ने भी 15000 अंकों के ऊपर खुला था. निफ्टी बैंक भी 36200 के ऊपर आज का कारोबार शुरू किया. तीनों इंडेक्स के लिए ये रिकॉर्ड ऊंचाई के स्तर हैं.
पिछले हफ्ते भी रही थी तेजी
शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले हफ्ते भी तेजी देखने को मिली थी. शुक्रवार को सेंसेक्स (Sensex) ने 51,000 और निफ्टी (Nifty) ने 15,000 का स्तर पहली बार पार किया था. हालांकि इन उच्चतम स्तरों को थामे रखने में नाकाम रहा था. निफ्टी बैंक ने भी शुक्रवार को अपने रिकॉर्ड स्तर 36,000 हासिल किया था. बाजार की तेजी को देखते हुए शेयरधारक सोमवार को भी बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद जता रहे थे.
Published - February 8, 2021, 05:31 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।