शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन रिकॉर्ड 15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचा. रिलायंस यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली घरेलू कंपनी बन गई है.
शेयर बाजार (Stock Market) की मंगलवार को शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी है. BSE का सेंसेक्स 273 अंकों की बढ़त के साथ 50714 के स्तर पर खुला है. वहीं खुलते ही यह कुछ ही देर में 50961 के स्तर पर पहुंच गया. बाजार (Stock Market) में इंडेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में सबसे ज्यादा 2.21 प्रतिशत की बढ़त है. निफ्टी में भी तेजी देखी जा रही है.
ग्लोबल मार्केट में भी बढ़त
अमेरिकी बाजारों में उतार-चढ़ाव का असर दुनिया के अन्य शेयर बाजारों (Stock Market) पर भी देखा जा रहा है. जापान का निक्केई इंडेक्स 181 अंक ऊपर 28,924 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 490 अंकों की बढ़त के साथ 29,031 पर कारोबार कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स भी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. दूसरी ओर चीन के शंघाई कंपोजिट और कोरिया कोस्पी इंडेक्स में गिरावट है.
इधर नए राहत पैकेज की मंजूरी से डाओ जोंस इंडेक्स 306 अंक चढ़ा, जबकि बड़े टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट के चलते नैस्डैक इंडेक्स 2.41 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ. इसी तरह S&P 500 इंडेक्स 20 अंक नीचे 3,821 पर बंद हुआ था.
कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
BSE का सेंसेक्स कल 35 अंक बढ़ कर 50,441 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी का इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ 14,950 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में कल सुबह से ही तेजी देखी गई. हालांकि दोपहर के समय इसमें गिरावट दर्ज की गई.
बैंकों के शेयरों में रही तेजी
कल सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी देखी गई थी. इस दौरान इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर 10 प्रतिशत, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर 9.82 प्रतिशत, बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 6 प्रतिशतऔर सेंट्रल बैंक का शेयर 4.80 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ था.
इसी तरह एसबीआई का शेयर 1.55 प्रतिशत, कैनरा बैंक का शेयर 1 प्रतिशत बढ़ा था. इसके साथ ही इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक के शेयर भी आज बढ़त के साथ बंद हुए थे.