Stock Market : दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट के चलते घरेलू बाजार में सपाट कारोबार कर रहा है. इसी के चलते भारतीय शेयर बाजार(Stock Market) में भी सपाट कारोबार हो रहा है. सुबह 9:40 बजे BSE सेंसेक्स 43 अंक ऊपर 51,747 पर और निफ्टी 5 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 15,214 पर कारोबार करता दिखा. सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी है. हालांकि आज भी शेयरधारकों की नजर बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर रहेगी. बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है.
ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Market)में गिरावट है. जापान का निक्केई इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ 30,287 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 1.69 प्रतिशत और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.88 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहे हैं. जबकि चीन का शंघाई इंडेक्स 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,669 पर पहुंच गया है.
कल भी लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार बुधवार को अमेरिका नैस्डैक इंडेक्स 0.58 प्रतिशत और S&P 500 इंडेक्स 0.03% की मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे. वहीं, यूरोप में ब्रिटेन का FTSE इंडेक्स 0.56 प्रतिशत, जमर्नी का DAX इंडेक्स 1.10 प्रतिशत और फ्रांस का CAC इंडेक्स 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स 400.34 अंकों की गिरावट के साथ 51,703.83 पर और 104.55 अंक नीचे 15,208.90 पर बंद हुआ था.
बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा हुइ थी खरीदारी मार्केट (Stock Market)में निवेशकों ने सबसे ज्यादा फार्मा और IT शेयरों की बिकवाली की, जबकि सरकारी बैंकों के शेयरों में जमकर खरीदारी की. प्राइवेटाइजेशन की खबर से इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में दूसरे दिन भी 20 प्रतिशत की बढ़त रही थी.
कल बाजार में इस वजह से रही थी गिरावट बजट के दिन से जारी बढ़त के चलते बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे में निवेशक ऊंचे दाम पर शेयर बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं. भारतीय समयानुसार दोपहर बाद यूरोप के शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. इससे पहले अमेरिकी बाजारों में भी हल्की मुनाफावसूली रही थी. बाजार के प्रमुख शेयरों में गिरावट रही। इसमें इंडसइंड बैंक, HDFC, हिदुस्तान यूनिलीवर, TCS और HDFC बैंक शामिल थे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।