शेयर बाजार (Stock Market) मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है. इस दौरान सेंसेक्स में सुबह से ही तेजी रही. बाजार (Stock Market) बंद होने के दौरान BSE सेंसेक्स 584 अंकों की बढ़त के साथ 51,025 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में अभी लगातार तेजी बनी हुई है.
बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में हुई खरीदारी बाजार (Stock Market) में मंगलवार को निवेशकों ने बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी की. इसके चलते निफ्टी बैंक इंडेक्स में भी तेजी देखी गई. निफ्टी बैंक इंडेक्स तेजी के साथ 589 अंक ऊपर 35,865 के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान कोटक बैंक और HDFC बैंक के शेयरों में 3-3 प्रतिशत तक की बढ़त रही. इसी तरह ICICI बैंक के शेयर में 2.6 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा IT इंडेक्स भी 234 अंकों की बढ़त के साथ 25,582 के स्तर पर बंद हुआ.
सुबह से ही बाजार में रही थी तेजी शेयर बाजार (Stock Market) की मंगलवार को शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी. बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी है. BSE का सेंसेक्स 273 अंकों की बढ़त के साथ 50714 के स्तर पर खुला था. वहीं खुलते ही यह कुछ ही देर में 50961 के स्तर पर पहुंच गया था.
ग्लोबल मार्केट में भी बढ़त अमेरिकी बाजारों (Stock Market) में उतार-चढ़ाव का असर दुनिया के अन्य शेयर बाजारों पर भी देखा जा रहा है. जापान का निक्केई इंडेक्स 181 अंक ऊपर 28,924 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 490 अंकों की बढ़त के साथ 29,031 पर कारोबार कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स भी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. दूसरी ओर चीन के शंघाई कंपोजिट और कोरिया कोस्पी इंडेक्स में गिरावट है.
इधर नए राहत पैकेज की मंजूरी से डाओ जोंस इंडेक्स 306 अंक चढ़ा, जबकि बड़े टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट के चलते नैस्डैक इंडेक्स 2.41 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ. इसी तरह S&P 500 इंडेक्स 20 अंक नीचे 3,821 पर बंद हुआ था.
कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार BSE का सेंसेक्स कल 35 अंक बढ़ कर 50,441 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी का इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ 14,950 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में कल सुबह से ही तेजी देखी गई. हालांकि दोपहर के समय इसमें गिरावट दर्ज की गई.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।