शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ 49746 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में सुबह से ही तेजी देखी गई. इस दौरान सेंसेक्स बढ़कर 50118 के स्तर तक भी पहुंचा. हालांकि बाद में इसमें गिरावट देखी गई. सेंसेक्स में 30 में 14 शेयर गिरकर बंद हुए हैं. इंडेक्स में टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा 4-4 प्रतिशत तक की बढ़त रही. वहीं, ONGC और पावर ग्रिड के शेयर 1-1% की गिरावट के साथ बंद हुए. इधर निफ्टी भी 54 अंक ऊपर 14,873 पर बंद हुआ है. बाजार में आज मेटल और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखी गई.
ग्लोबल मार्केट में हुआ सपाट कारोबार ग्लोबल मार्केट में सुस्ती जारी है. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 29,016 पर बंद हुआ है. वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 3 अंक ऊपर 3,482 पर बंद हुआ. कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी 6 अंकों की मामूली बढ़त है, इंडेक्स 3,143 पर पहुंच गया. ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स भी 72 अंक ऊपर 7,250 पर बंद हुआ है. जापान का निक्केई इंडेक्स 23 पॉइंट नीचे 29,707 पर बंद हुआ है.
इधर S&P 500 इंडेक्स 4,079.95 पर बंद हुआ. इसी तरह डाओ जोंस इंडेक्स भी 16 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 33,446 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक लगातार दूसरे दिन गिरा, इंडेक्स 9 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 13,688 पर बंद हुआ.
सुबह तेजी के साथ खुला था बाजार इसके पूर्व सुबह बाजार तेजी के साथ खुला था. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 364.62 अंक या 0.73 फीसदी उछलकर 50,026 अंक पर खुला. दूसरी ओर, निफ्टी 119.30 अंक या 0.81 फीसदी चढ़कर 14,938 अंक पर खुला. बैंकों और फाइनेंशियल्स कंपनियो, मेटल्स और आईटी कंपनियों में प्रमुख रूप से तेजी देखी जा रही थी. हालांकि, सभी सेक्टरों में शुरुआती कारोबार में उछाल दर्ज किया गया था. बाजार में तेजी से निवेशकों में खुशी रही. इस दौरान मेटल और आईटी सेक्टर के शेयरों में खूब खरीदारी देखी गई.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।